Advertisement

13 एपिसोड में 'पैक अप', क्या Netflix पर फिर लौट सकता है कपिल शर्मा शो?

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' का आगाज बेहद शानदार हुआ था. नये सीजन का सेट काफी भव्य था, जिसे देखकर पता चलता है कि सेट पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. अभी शो ने ढंग से लोगों को एंटरटेन भी नहीं किया था कि खबर आ रही है कि इसे बंद किया जा रहा है?

द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

कपिल शर्मा इंडिया के मशहूर और टॉप कॉमेडियन में से एक हैं. सालभर फैन्स को 'द कपिल शर्मा शो' का इंतजार रहता है. महीनों के इंतजार के बाद 30 मार्च से 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' शुरू हुआ. 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' ने फैंस को एंटरटेन करना शुरू ही किया था कि पता चला कपिल का शो बंद होने जा रहा है. अर्चना पूरन सिंह ने इस खबर को कंफर्म भी किया था. वहीं अब किकू शारदा ने नए सीजन के जल्द आने की घोषणा की थी. लेकिन आपको बता दें, शो बंद होने की खबर महज अफवाह है. अभी कपिल की मस्ती बाकी है. और साथ ही शो के कई एपिसोड्स भी.  

Advertisement

बंद होने जा रहा कपिल का शो?
नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' का आगाज बेहद शानदार हुआ था. नये सीजन का सेट काफी भव्य था, जिसे देखकर पता चलता है कि सेट पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक नये सीजन का हिस्सा बने. नये शो के साथ सुनील और कपिल का झगड़ा भी खत्म हुआ. 6 साल बाद दोनों फिर साथ आए. दोनों कॉमेडियन को साथ देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट काफी हाई था. शो के पहले एपिसोड का उद्घाटन नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर से हुआ. 

पिछले हफ्ते Netflix की ओर से 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी. ये सब देखकर ऐसा एहसास हुआ कि कपिल ने ओटीटी पर आकर सही फैसला लिया है. उनका शो अच्छा चल रहा है. लोग पसंद भी कर रहे हैं और व्यूज भी मिल रहे हैं. पर फिर खबर आई कि शो बंद होने वाला है, तो दिल को बड़ा झटका सा लगा. सारे सपने धरे के धरे रह गए. ऐसी फीलिंग भाई ये क्या था. अभी शो शुरू हुए एक महीना भी नहीं हुआ और ये खत्म होने जा रहा है. मतलब ये तो वही बात हुई कि लड्डू भी खा लिये और स्वाद भी नहीं आया. 

Advertisement

अभी बाकी हैं एपिसोड्स...

खबर आई कि दो महीने के अंदर टीवी का सुपरहिट शो ऑफ एयर होगा. कयास लगाए गए कि शो बंद होने का सबसे बड़ा कारण व्यूअरशिप और वही पुराने वन लाइनर्स हैं. 

हालांकि ऐसा नहीं है. शो बंद नहीं हो रहा है. ये सब महज एक अफवाह हैं. ये एक हफ्ते दर हफ्ते आने वाला एक कॉमेडी चैट शो है. द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का पहला सीजन 13 एपिसोड का है. इसके अभी 7 एपिसोड्स का स्ट्रीम होना बाकी है. आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हीरामंडी वेब सीरीज की कास्ट और पॉप सिंगर एड शीरन तक देखने को मिलेंगे. खबरों के मुताबिक शो को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हो रही है. दर्शकों के बीच ये काफी देखा जा रहा है. इसी को देखते हुए शो आगे भी अपनी ऑडियन्स को एंटरटेन करना जारी रखेगा.

वहीं कीकू शारदा ने सीजन 2 को लेकर भी कन्फर्मेशन दी है. कीकू ने कहा कि वो नये सीजन के साथ जल्द ही लौटेंगे. उम्मीद है कि इस बार कपिल वो गलतियां ना दोहराएं, जो अभी दोहराई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement