Advertisement

1 करोड़ जीतने के बाद क्या 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देंगी बिनीता

केबीसी के प्रोमो में दिखाया गया है कि गुवाहाटी की बिनीता जैन ने 14वें सवाल का सही जवाब देते हुए एक करोड़ रुपए की रकम जीत ली है.

कौन बनेगा करोड़पति कौन बनेगा करोड़पति
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

अमिताभ बच्‍चन का क्‍व‍िज टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) इस बार भी ज्ञान के अथाह सागर के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस सीजन में अब तक सबसे ज्‍यादा रकम जीतने वालीं कंटेस्‍टेंट बिनीता जैन हैं. आज उनका गेम ऑन एयर होगा.

केबीसी के प्रोमो में दिखाया गया है कि गुवाहाटी की बिनीता जैन ने 14वें सवाल का सही जवाब देते हुए एक करोड़ रुपए की रकम जीत ली है. अब तक सबसे ज्‍यादा जीती हुई राशि 25 लाख थी. लेकिन बिनीता ने एक करोड़ रुपए जीतकर कीर्तिमान रचा है. वे 2 अक्‍टूबर (कल) के शो में 7 करोड़ रुपए की राशि के लिए भी पूछे गए सवाल का जवाब देंगी.

Advertisement

बता दें कि पिछले सीजन में किसी ने भी सात करोड़ रुपए की राशि नहीं जीती थी. हालांकि, जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार एक करोड़ रुपए जीतने में सफल रही थीं. उन्‍होंने जैकपॉट सवाल से पहले ही शो छोड़ दिया था. केबीसी के नए प्रोमो में अमिताभ जहां बिनीता को गेम में आगे बढ़ने या वहीं पर क्विट करने के ऑप्शन दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिनीता असमंजस में नजर आ रही हैं.

 1 करोड़ की रकम वे जीत चुकी हैं और अब 7 करोड़ के लिए 2 अक्टूबर को खेलेंगी. इस ऐतिहासिक मौके पर अमिताभ भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वे आसामी लिबाज में हैं. अमिताभ ने आसामी गमछा पहना है.

प्रोमो वीडियो देखें यहां-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement