Advertisement

KBC 14: कैसे पल भर के लिए करोड़पति बने शाश्वत गोयल, क्या था एक करोड़ का वो सवाल?

दुख या यूं कहें कि किस्मत की बात रही कि बावजूद इतनी मेहनत और परिश्रम के शाश्वत करोड़पति बनकर भी करोड़पति नहीं बन पाए. शो के नियमानुसार उन्होंने 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब दिया. इस वजह से वो गिरकर 75 लाख के पड़ाव पर आ गए.

अमिताभ बच्चन, शाश्वत गोयल अमिताभ बच्चन, शाश्वत गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति शो को दूसरा करोड़पति मिल गया है. ये कहना अब थोड़ा गलत हो जाएगा. क्योंकि शाश्वत 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब दे बैठे हैं. लेकिन आपके जहन में ये सवाल जरूर होगा कि ऐसा क्यों और कैसे? क्योंकि शाश्वत ने एक करोड़ के सवाल का तो सही जवाब दिया था. तो चलिए हम आपको बताते हैं. पहले हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि शाश्वत गोयल जिस सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ की धनराशि जीती है. वो सवाल क्या था? अब अकेले शाश्वत ही क्यों दिमाग लगाए, आप भी थोड़ा जोर लगाइये. चलिए आपको बताते हैं. 

Advertisement

एक करोड़ का सवाल
उससे पहले आपको बता दें कि शाश्वत महाराष्ट्र कोल्हापुर के रहने वाले हैं. वो बचपन से इस क्विज शो में आने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए वो काफी सालों से तैयारी भी कर रहे थे. नए प्रोमो में शाश्वत को रोते हुए भी दिखाया गया था. वो इसलिए क्योंकि उन्होंने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर अपने नाम के आगे करोड़पति का टैग जो लगवा लिया.
 
तो जानिए, क्या था वो सवाल...
सवाल- गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित, भीतरी स्तंभ किस साम्राज्य के राजाओं की वंशावली निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है?

ऑप्शन- (A) शिशुनाग (B)गुप्त (C)नन्द (D)मौर्य

एक करोड़ का सवाल

इस सवाल का सही जवाब है- ऑप्शन बी यानी गुप्त

मां के लिए खाली रखी सीट
शाश्वत की इस जीत पर खुद बिग बी भी हतोत्साहित हो गए. जैसे ही उन्होंने सही जवाब का ऐलान किया वो सीट से उठ खड़े हुए और शाश्वत के पास आकर उन्हें गले लगाया. उन्हें बधाई दी. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा केबीसी का मंच गूंज उठा. ये एतिहासिक पल केबीसी के इतिहास में दूसरी बार आया है. सही जवाब बताने से पहले शाश्वत ने मां को याद करने का सीन को दिखाया गया. जहां शाश्वत ने बताया था कि वो मां के लिए ही करोड़पति शो में भाग लेने आए है. वो चाहती थीं कि मैं इस शो में भाग लूं, लेकिन अब जब मैं यहां आया हूं तो इसे देखने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं. इसी वजह से शाश्वत ने कम्पैनियन के तौर पर आए लोगों वीली सीट को खाली छोड़ दिया. क्योंकि शाश्वत चाहते थे कि मां का आशीर्वाद उनके साथ बना रहे. 
 

Advertisement
एक करोड़ जीतने का मोमेंट

कैसे करोड़पति बनने से चूक गए शाश्वत
अमिताभ बच्चन भी उनके खेल से बेहद इम्प्रेस होते दिखाई दिए. एक करोड़ जीतने पर उन्होंने शाश्वत की उनकी पत्नी से भी वीडियो कॉल पर बात कराई. जहां शाश्वत ने अमिताभ से रिक्वेस्ट की कि वो उनकी पत्नी को ये गुड न्यूज सुनाए. अमिताभ ने शाश्वत की रिक्वेस्ट को मानते हुए उनकी पत्नी को बताया कि वो भी करोड़पत्नी बन गई हैं. ये सुनकर शाश्वत की पत्नी भी इमोशनल हो गई. उन्होंने भी इसका सारा श्रेय शाश्वत की मां को दिया. 

दुख या यूं कहें कि किस्मत की बात रही कि बावजूद इतनी मेहनत और परिश्रम के शाश्वत करोड़पति बनकर भी करोड़पति नहीं बन पाए. शो के नियमानुसार उन्होंने 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब दिया. इस वजह से वो एक करोड़ की राशि से गिरकर 75 लाख पर आ गए. लेकिन शाश्वत ने पूरे शो में एक ही बात कही कि वो किसी भी हाल में क्विट नहीं करेंगे. उन्होंने ये सीखा ही नहीं है. वो जवाब देंगे और जो भी नतीजा रहे उससे निपटेंगे. साढ़े सात करोड़ की राशि हार जाने पर शाश्वत अपना मां की याद में खाली छोड़ी सीट पर जाकर खूब रोए. 

खैर ये तो गेम है किसी ना किसी की हार-जीत लगी ही रहेगी. हमारी ओर से शाश्वत को ऑल द बेस्ट!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement