
KBC 14 updates sony liv: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का जोरों-शोरों से आगाज हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ही इस गेम शो को होस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने कविता से की. इस बार शुक्रवार के एपिसोड का नाम 'तेज तर्रार' रखा गया है. पूरे हफ्ते जो शो में दर्शकों से अमिताभ ने सवाल पूछे थे. इनका सही और सबसे तेज जवाब देने वाले केबीसी प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स को इस एपिसोड में बुलाया गया है. केवल एक रात ने इन सभी कंटेस्टेंट्स की जिंदगी बदल गई है. पढ़ें लाइव अपडेट्स...
50 लाख का सवाल
किस शहर से राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के अधिकार बाद में छीन लिए गए, जिसके लिए पहले उसने 2022 में इसके आयोजन की बोली जीती थी? एडमोंटन कनाडा, डरबन दक्षिण अफ्रीका, हंबनटोटा श्रीलंका या फिर क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड. इस सवाल के लिए सत्यनारायण ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली. बाद में खेल को क्विट करने का फैसला लिया, क्योंकि वह श्योर नहीं थे. इसका सही जवाब डरबन दक्षिण अफ्रीका. इसी पर खेल क्विट करने के बाद सत्यनारायण ने लॉक किया था.
25 लाख के लिए सवाल
गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की 75 मीटर ऊंची मूर्ति आपको किस देश में मिलेगी? भूटान, इंडोनेशिया, नेपाल या फिर श्रीलंका. इसका सही जवाब था इंडोनेशिया.
12 लाख 50 हजार के लिए सवाल
'ईईजेड' का क्या अर्थ है, जो भारत के तट से सौ से अधिक मील तक फैला हुआ है? एंटर एंड एग्जिट जोन, एमिनेंट एंटरप्राइज जोन, एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन या फिर इमरजेंसी इफेक्ट जोन. इसका सही जवाब था एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन.
6 लाख 40 हजार के लिए सवाल
पुरुषों की राष्ट्रीय फुटबॉल और क्रिकेट टीमों के लिए भारत के पहले विदेशी कोचों के लिए कौन सा उपनाम समान है? राइट, कस्टर्न, फ्लेचर या फिर चैप्बेल. इशका सही जवाब था राइट. सत्यानारायण ने इस सवाल का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन का सहारा लिया था.
दूसरे पड़ाव यानी 3 लाख 20 हजार का सवाल
एक जानवर, एक पक्षी, एक पेड़ और एक फूल के अलावा कुछ भारतीय राज्यों ने इनमें से किसे राज्य के चिह्न के रूप में अपनाया? मकड़ी, मधुमखी, तितली या फिर भृंग. सत्यानारायण ने इस सवाल के लिए पहली लाइफलाइन ऑडियन्स पोल ली. इशका सही जवाब था तितली.
1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
शरीर के इन अंगों में से किस भाग को सी, टी, एल और एस अक्षरों वाले वर्गों में विभाजित किया गया है? हाथ, रीढ़, पैर या फिर स्कल. इसका सही जवाब रीढ़ था.
80 हजार के लिए सवाल
हवाई अड्डों सहित कई जगहों पर सुरक्षा प्रदान करने वाली संस्था, सीआईएसएफ में 'आई' का क्या अर्थ है? इंडस्ट्रियल, इंटरनेशनल, इन्वेस्टिगेशन या फिर इंडियन. इसका सही जवाब था इंडस्ट्रियल.
40 हजार के लिए सवाल
किस नदी के नाम पर सरदार सरोवर और इंदिरा सागर डैम्स बने हैं? इसका सही जवाब ता नर्मदा
20 हजार के लिए सवाल
केरल के मुन्नार में, टाटा द्वारा किसके लिए एक संग्रहालय की स्थापना की गई थी, जहां इसकी बहुत उपज होती है? कॉफी, इलायची, लौंग या फिर चाय. इसका सही जवाब था चाय.
10 हजार के लिए सवाल
'चॉपस्टिक्स' से इनमें से दुनिया का कौन सा वर्ग खाना खाता है? ईस्ट एशिया, वेस्टर्न यूरोप, साउथ अमेरिका या फिर नॉर्थ अफ्रीका. इसका सही जवाब था ईस्ट एशिया.
पांच हजार के लिए सवाल
मल्लिका साराभाई, अस्ताद देबू और पंडित बिरजू महाराज को इनमें से कौन सी कला जोड़ती है? चित्र, मूर्ति, नृत्य या फिर काव्य. इसका सही जवाब था नृत्य.
तीन हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सा जानवर, मनुष्यों में होने वाले अधिकतर रेबीज का कारण होता है? चित्र विकल्प ए, चित्र विकल्प बी, चित्र विकल्प सी या फिर चित्र विकल्प डी. इसका सही जवाब था चित्र विकल्प बी.
दो हजार के लिए सवाल
आमतौर पर, इनमें से क्या कैमरे का हिस्सा नहीं होता है? लेंस, फ्लैश, शटर या माउस. इसका सही जवाब था माउस.
एक हजार के लिए सवाल
स्कूल के प्रारंभिक वर्ष और वजन की एक इकाई के लिए इनमें से कौन सा शब्द समान है? टन, केजी, एमजी या फिर यूजी. इसका सही जवाब था केजी.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल
इनमें से किसका नाम एक 'कम्प्यूटर की' का भी नाम है? अर्थ, स्पेस, प्लानेट या फिर मून. इसका सही जवाब था स्पेस.
इनमें से ऐसी कौन सी विधि या समारोह है, जिसमें एक महिला अपना वर चुनती है? समाधि, अश्वमेध, स्वयंवर या फिर राजसूय. इसका सही जवाब था स्वयंवर.
'नॉर्थ' और 'साउथ' को साथ में रखते हुए इनमें से किस देश का नाम आएगा? सुडान, श्रीलंका, रूस या फिर कोरिया. इसका सही जवाब था कोरिया.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर कर्नाटक के सत्यनारायण सुबाराया हॉट सीट पर पहुंचे हैं. यह पेशे से बैंकर हैं. इनके साथ कंपैनियन के रूप में कोई नहीं आया है.