
केबीसी में बुधवार यानी 30 अक्टूबर को मुंबई से पायल शाह हॉट सीट पर पहुंचीं. पायल शाह पेशे से फ्रीलांसर ब्लॉगर हैं और वह गोल्ड से जुड़े रेट्स पर ब्लॉग करती हैं. पायल शाह की सबसे खास बात थी कि उन्होंने कई सवालों के ठीक जवाब नहीं पता होने के बावजूद खेलना ही पसंद किया और लगातार धनराशि जीतती रहीं.
पायल शाह शो से 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर लौटीं. पायल के लिए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जो सवाल पेश किया था, उसका उन्हें पक्का जवाब नहीं पता था. पायल ने इस सवाल का जवाब अंदाजे से दिया और वह सही हुआ.
आइए पहले आपको वो सवाल बताते हैं जो उनसे 12 लाख 50 हजार के लिए पूछा गया था- 2013 में चित्रा रामकृष्ण किस संस्था की MD और CEO बनीं. ऑप्शन- A. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, B. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, C. ICICI बैंक, D. HDFC बैंक. इस सवाल का सही जवाब था- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज. पायल ने इस सवाल का जवाब बिल्कुल सही दिया, लेकिन उन्होंने अंदाजे से इसका जवाब दिया था.
25 लाख के सवाल पर किया क्विट-
अब बात करते हैं 25 लाख रुपए के उस सवाल की जिसका जवाब देने के बजाए पायल शाह ने क्विट कर दिया, लेकिन यहां भी उनका अंदाजा बिल्कुल सही था. सवाल- पौराणिक मान्यानुसार इनमें से कौन श्रीकृष्ण की भाभी थी?
ऑप्शन- A. रेणुका, B. सरमा, C. रेवती, D. स्वयंप्रभा. पायल ने इस सवाल पर खेलना सही नहीं समझा और उन्होंने गेम क्विट कर दिया. अमिताभ बच्चन ने क्विट करने के बाद जब पायल शाह से इसका उत्तर देने के लिए कहा तो उन्होंने C. रेवती के साथ जाना पसंद किया और उनका ये अंदाजा भी बिल्कुल ठीक था.