Advertisement

BIGG BOSS का रियल लाइफ कपल, ऑनस्क्रीन बनेगा भाई-बहन

पिछले साल सोनी टीवी के शो 'पहरेदार पिया की' को कॉट्रवर्सी के चलते ऑफ एयर हो गया था.

किश्वर मर्चेंट किश्वर मर्चेंट
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

पिछले साल सोनी टीवी के शो 'पहरेदार पिया की' को कॉट्रवर्सी के चलते ऑफ एयर हो गया था. लेकिन कुछ महीनों बाद ही ये शो नए टाइटल 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' के साथ दोबारा वापस आ गया. नाम के साथ स्टोरी में बदलाव के बाद इसमें लीड रोल तेजस्वी प्रकाश और रोहित सुचांती प्ले कर रहे हैं. वहीं, सुयश राय का भी इसमें अहम रोल हैं, जो शो में दीया (तेजस्वी) का फियान्सी अभय कुंवर बने हैं.

Advertisement

किश्वर का रोल होगा निगेटिव

अब इस शो में सुयश की वाइफ किश्वर मर्चेंट की भी एंट्री होने वाली हैं. शो में रियल लाइफ कपल कहानी के मुताबिक भाई बहन के रोल में नजर आएगा.

खबरों के मुताबिक  किश्वर का रोल निगेटिव होगा. शो में दीया की लाइफ में प्रॉब्लम क्रिएट करने के लिए किश्वर की एंट्री होगी. वहीं मेकर्स ने दीया के पिता का रोल प्ले करने के लिए वेटरन एक्टर आदर्श गौतम को फाइनल किया है. सेट की एक फोटो सुयश ने वाइफ के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और कैप्शन दिया है, अभय बना वापसी कर रहें हैं, देखो किसके साथ...

बता दें कि सुशय और किश्वर की लव स्टोरी टीवी शो 'प्यार की एक कहानी' के सेट से शुरू हुई थी 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने साल 2016 में शादी कर ली थी. ये लवली कपल 'बिग बॉस 7' में भी शामिल हो चुका है.

Advertisement

किश्वर मर्चेंट ने बिकिनी में किया नए साल का वेलकम

टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने 2018 का वेलकम स्टाइल में किया. वो न्यू ईयर मनाने श्रीलंका गई हैं. उन्होंने 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो वाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement