Advertisement

ठोको ताली! कपिल शर्मा के साथ खत्म होगा कॉफी विद करण

चर्चा है कि करण जौहर और कपिल शर्मा के बीच सब ठीक हो गया है. और ये दोनों साथ में कॉफी भी पीने वाले हैं...

कपिल शर्मा और करण जौहर कपिल शर्मा और करण जौहर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

'कॉफी विद करण' का 5वां सीजन अब तक काफी मजेदार रहा है. शाहिद कपूर से लेकर कंगना रनोट तक सभी सिलेब्स ने ऑडियंस का काफी मनोरंजन भी किया है.

'कॉफी विद करण' में ट्विंकल ने किया खुलासा, मेरी मां अक्षय को गे समझती थी

पहले यह खबर आ रही थी कि इस सीजन का आखिरी एपिसोड 19 अप्रैल को प्रसारित होगा. इस पर लोग यह सोचने को मजबूर हो गए थे कि कपिल शर्मा वाला एपिसोड आखिर कब प्रसारित होगा, जिसकी शूटिंग पिछले साल ही हो गई थी.

Advertisement

कॉफी विद करण' में सलमान खान ने अपने अंडरवियर को लेकर सलमान ने किया खुलासा

दरअसल ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि एक अवॉर्ड शो के दौरान कपिल ने करण को अपना असिस्टेंट कह दिया था, जिससे करण नाराज हो गए थे और इस कारण 'कॉफी विद करण' से कपिल वाला एपिसोड हटा दिया गया था.

'कॉफी विद करण' में सलमान खान बोले, 'अभी तक हूं वर्जिन'
लेकिन जब कपिल से जुड़े एक सूत्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कपिल और करण के बीच सबकुछ ठीक है और 'कॉफी विद करण' कपिल वाले एपिसोड के साथ ही खत्म होगा. 'कॉफी विद करण' के आने वाले एपिसोड में इम्तियाज अली, कबीर खान और जोया अख्तर दिखेंगे. उसके बाद एक कॉफी अवॉर्ड होगा, जिसमें मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, अयान मुखर्जी और रोहन जोशी नजर आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement