Advertisement

Salman Khan चाहते थे पिता बनें Krushna Abhishek, कॉमेडियन बोले- मेरे बच्चे होने में भाई का हाथ है

कृष्णा अभिषेक ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में यह भी बताया कि अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की खबर उन्होंने सलमान खान को सबसे पहले दी थी. कृष्णा ने कहा, 'यह बहुत ही कमाल की बात है. मैंने सलमान खान से अपने जुड़वां बच्चों को मिलने बुलाया था. मेरे बच्चे होने में भाई का बहुत बड़ा हाथ है.'

कृष्णा अभिषेक, सलमान खान कृष्णा अभिषेक, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • सलमान ने दी थी सलाह
  • कृष्णा को हुए जुड़वां बच्चे
  • कॉमेडियन ने सुनाया किस्सा

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुपरस्टार सलमान खान के बीच अच्छी दोस्ती है. सलमान को लेकर कभी भी बात करने और उनकी तारीफ करने का मौका कृष्णा नहीं छोड़ते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कृष्णा अभिषेक के पिता बनने में सलमान खान का हाथ है? कुछ दिन पहले कृष्णा, टीवी एक्टर और होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो पर मेहमान बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने मामा गोविंदा के बारे में बात की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे सलमान खान चाहते थे कि कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा अपनी फैमिली शुरू करें.

Advertisement

कृष्णा के पिता बनने में सलमान का हाथ

कृष्णा अभिषेक ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में यह भी बताया कि अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की खबर उन्होंने सलमान खान को सबसे पहले दी थी. कृष्णा ने कहा, 'यह बहुत ही कमाल की बात है. मैंने सलमान खान से अपने जुड़वां बच्चों को मिलने बुलाया था. मेरे बच्चे होने में भाई का बहुत बड़ा हाथ है. भाई बहुत चाहते थे. मुझे सलमान खान से प्यार है. मैं सलमान भाई के लिए यह हमेशा कहता हूं. मुझे उनसे मिलना नहीं है. मुझे उनसे कुछ चाहिए नहीं. मैं ये किसी बात की वजह से नहीं कह रहा हूं. मेरे पास जो भी है मैं उसमें खुश हूं. अगर कोई पूछेगा तो मैं सलमान खान से बहुत प्यार करता हूं.'

Billboard Music Awards 2022: हॉलीवुड सिंगर Doja Cat ने पहना टॉपलेस गाउन, पैर की शेप वाले जूते, लुक वायरल

Advertisement

सलमान ने पार्टी में कही थे ये बात

कृष्णा ने बताया कि एक बार वह सलमान खान के फार्महाउस पर उनकी बर्थडे पार्टी में गए थे. उन्होंने कहा कि वह सलमान से प्यार करते हैं और सलमान का दिल हीरे का है. कृष्णा ने कहा, 'उस समय वह लगातार कह रहे थे बेबीज, बेबीज, बेबीज. उन्होंने कहा था तुम्हें और कश्मीरा को अब बच्चे कर लेने चाहिए. तो उन्होंने ही यह बात हमारी दिमाग में डाली थी. तो जब हमारे बच्चे हुए, मैंने सबसे पहले उन्हें मैसेज किया था.' 

Bharti Singh mocking beard-moustache: सिखों पर भारती सिंह के कमेंट से विवाद, अमृतसर में प्रदर्शन-SGPC करेगी FIR

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक की मुलाकात साल 2006 में हुई थी. दोनों ने साल 2013 में शादी की थी. साल 2017 में उन्होंने ट्विन्स बेबीज का स्वागत किया था. कृष्णा के बच्चों का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था. कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के माता-पिता बनने के बाद सलमान खान ने भी उन्हें बधाई दी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement