Advertisement

बेहद की जगह अब यह शो होगा ऑफ एयर

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी होगा बंद, बेहद रहेगा जारी और कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-9 पर होगी नजर

Kuch rang pyaar k aise bhi and beyhad Kuch rang pyaar k aise bhi and beyhad
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

अगर आप भी सोनी टीवी पर आने वाले पॉपुलर शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के फैन हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है. जबकि इसी चैनल पर आने वाले दूसरे पॉपुलर शो 'बेहद' का टेलीकास्ट जारी रहने की उम्मीद है.

कुछ दिन पहले आई खबर के मुताबिक 'बेहद' का इस महीने आखिरी एपीसोड टेलीकास्ट होना था, मगर अब ऐसा नहीं होगा.

रिपोर्ट्स की मानें, तो चैनल को 'बेहद' में टीआरपी बटोरने की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही हैं. ऐसे में 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को बंद करने के फैसले से सभी हैरान हैं. इस बदलाव के पीछे वजह है इस चैनल पर जल्द ही शुरू होने वाला कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9. 

Advertisement

'बेहद' का प्रसारण जारी रहने से मिली राहत को शो से जुड़े मुख्य कलाकार कुशल टंडन ने ट्वीटर के जरिए शेयर किया है.

 

वहीं 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में मुख्य भूमिका निभा रहीं जानी-मानी टीवी कलाकार सुप्रिया पिलगांवकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

 

रिपोर्ट्स की मानें तो 25 अगस्त को शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा.

कौन बनेगा करोड़पति को लेकर तो लोगों में उत्साह है ही, लेकिन कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के दर्शक भी कम नहीं हैं. जाहिर है, उन्हें इस खबर से काफी निराशा होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement