Advertisement

क्या शाहीर शेख और एरिका फर्नांडीस को हो गया है एक-दूसरे से प्यार?

लगता है 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के देव और सोनाक्षी की ऑफ स्क्रीन भी जोड़ी बन गई है. दोनों सेट पर काफी वक्त एक-दूसरे के साथ बिताते हैं.

शाहीर शेख और एरिका फर्नांडीस शाहीर शेख और एरिका फर्नांडीस
दीपिका शर्मा
  • ,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

सोनी टीवी पर आने वाला शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' भले ही टीआरपी चार्ट टॉप ना कर रहा हो लेकिन दर्शक इस शो की फ्रेश जोड़ी शाहीर शेख (देव) और एरिका फर्नांडीस (सोनाक्षी) को बहुत पसंद करते हैं.

शो के सेट के सूत्रों की माने तो इनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग इनकी अमेजिंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का कारण है. ये दोनों सेट पर एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं.

Advertisement

शाहीर इसके पहले इंडोनेशिया की लड़की को डेट कर रहे थे. एरिका से डेटिंग के सवाल पर शाहिर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'एरिका फन लविंग लड़की है लेकिन मैं उसे डेट नहीं कर रहा. लोगों को ऐसा लगता है कि हम डेट कर रहे हैं क्योंकि हम सेट पर काफी समय एक-दूसरे के साथ बिताते हैं. मैं अभी रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहता और कुछ सालों तक शादी का कोई इरादा नहीं है.'

एरिका कहती हैं, 'शाहिर और मैं अच्छे दोस्त हैं. हममें बहुत सी चीजें कॉमन हैं इसलिए हम एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं.'

फिलहाल शो में देव और सोनाक्षी अलग हो गए हैं क्योंकि देव की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement