Advertisement

प्रज्ञा और अभि के बीच की दूरियां हुईं खत्‍म...

जीटीवी के टॉप रेटिंग शो 'कुमकुम भाग्‍य' में नया ट्विस्‍ट आ गया है और एक लंबे समय के बाद अभि और प्रज्ञा को रोमांस करते दिखाया जाएगा...

प्रज्ञा और अभि प्रज्ञा और अभि
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

टीवी शो 'कुमकुम भाग्‍य' ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है और इस टीआरपी रेटिंग में भी लगातार टॉप फाइव में जगह मिल रही है. पंजाबी फैमिली की मसालेदार कहानी में हर रोज एक नया तड़का लगता है. प्रज्ञा और अभि के प्‍यार में हर बार कोई न कोई अड़चन बनकर आ जाता है लेकिन अब उनके बीच की हर दूरी खत्‍म होती नजर आ रही है.

तनु जो सीरियल में अभि की लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड थी का सच सबके सामने आ चुका है और इस बार तो उसके भोले बॉयफ्रेंड अभि ने उन पर हाथ तक उठा दिया है. एक लंबे ड्रामे के बाद प्रज्ञा और अभि के  बीच की सारी दूरियां खत्‍म होती नजर आ रही हैं. एक बार फिर प्रज्ञा ने बाजी मार ली और उन्‍होंने सबित कर दिया है कि वह एक अच्‍छी बेटी और बहू होने के साथ ही एक समझदार पत्‍नी भी हैं.

इस बार तुन का सारा सच सामने आने के बाद अभि और प्रज्ञा के बीच का प्‍यार फिर से वापस लौट सकता है क्‍योंकि पिछले कुछ दिनों से तो इस सीरियल में बस स‍ाजिश ही चल रही थी. अभि और प्रज्ञा को दूर करने की तनु की सारी कोशिशें भी अब नाकाम हो चुकी हैं तो ये देखना दिलचस्‍प होगा कि आने वाले एपिसोड में दर्शकों के लिए क्‍या नया होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement