Advertisement

कुशाल टंडन टीवी सीरियल 'बेहद' में डबल किरदार में आएंगे नजर

कुशाल टंडन टीवी सीरियल 'बेहद' से लौट रहे हैं टीवी इंडस्ट्री में. इस सीरियल में डबल रोल में नजर आएंगे कुशाल.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

'एक हजारों में मेरी बहना है', 'नच बलिए 5' और 'बिग बॉस' जैसे टीवी सीरियल और शो से मशहूर हुए एक्टर कुशाल टंडन आने वाले सीरियल 'बेहद' में डबल रोल में नजर आएंगे.

कुशाल ने एक बयान में कहा, ''बेहद' का हिस्सा बनने पर खुशी है. शो की कंसेप्ट काफी मजेदार है. मैं पहली बार दो जुड़वा भाइयों के डबल रोल में नजर आऊंगा.' उन्होंने कहा, 'मेरे दोनों किरदार बेहद अलग और मुश्किल हैं. मैं बतौर कलाकार बेहद उत्साहित हूं कि इस शो के जरिए मैं अपने अभिनय की विविधता दिखा पाऊंगा.'

Advertisement

इस सीरियल में 'सरस्वतीचंद्र' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी हैं. वह इसमें नेगेटिव रोल में नजर आएंगी. 'बेहद' सोनी चैनल पर प्रसारित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement