Advertisement

क्‍या मीरा की खुशियों को लग गई है गौरा की नजर?

स्‍टार प्‍लस के सबसे से पसंदीदा शो 'साथ निभाना साथिया' में आने वाला है एक और नया ट्विस्‍ट जहां पर गोपी और उनकी सास कोकिला को जेल में दिखाया जाएगा.

तान्‍या शर्मा तान्‍या शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

'साथ निभाना साथिया' टीवी शो में चल रहे महा ड्रामे में अब एक और नया मोड़ आने वाला है. धरम के खून के आरोप में मीरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्‍हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. धरम की मौत से मीरा पूरी तरह से सदमे में है और अब कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी को भी खारिज कर दिया है.

Advertisement

गौरा के खेल में पूरा मोदी परिवार फंस चुका है और मीरा के साथ कोर्ट में उनके चाचा और पापा भी मौजूद रहे. सीरियल में अभी और भी कई मोड़ आने वाले हैं जिसमें हो सकता है कि गोपी बहू और उनकी सास कोकिला मोदी को भी हो जाए जेल.

सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस सीरियल के सेट पर  पहुंचकर वहां पर चल रही शूटिंग को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस टीवी सीरियल में आगे क्‍या होगा, जानने के लिए देखें ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement