Advertisement

Munawar Faruqui संग अंजलि अरोड़ा को देख गर्लफ्रेंड नाजिला को हुई थी जलन? कॉमेडियन ने बताया

मुनव्वर फारूकी ने कहा था कि वह शो लॉक अप के खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से सभी को मिलवाएंगे और यही उन्होंने किया भी. शो जीतने के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी के साथ फोटो शेयर किया था. नाजिला को मुनव्वर की जीत की पार्टी में भी देखा गया था. उन्होंने लॉक अप के कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर पार्टी की थी.

नाजिला सीताशी, मुनव्वर फारूकी नाजिला सीताशी, मुनव्वर फारूकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • मुनव्वर और अंजलि थे करीब
  • लॉक अप में थे दोनों के चर्चे
  • नाजिला के लिए देखना था मुश्किल

जबसे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने रियलिटी शो लॉक अप को जीता है, उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. मुनव्वर शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे. उन्होंने शो में हर टास्क को बढ़िया तरीके से किया. साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने और दुखभरे किस्सों को भी शेयर किया था. लॉक अप में मुनव्वर को अपनी साथी कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा के करीब होते भी देखा गया था. अब अपने नए इंटरव्यू में मुनव्वर ने बताया है कि उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला पर इसका क्या असर पड़ा था.

Advertisement

नाजिला के लिए मुश्किल था मुनव्वर को देखना

मुनव्वर फारूकी ने कहा था कि वह शो लॉक अप के खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से सभी को मिलवाएंगे और यही उन्होंने किया भी. शो जीतने के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी के साथ फोटो शेयर किया था. नाजिला को मुनव्वर की जीत की पार्टी में भी देखा गया था. उन्होंने लॉक अप के कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर पार्टी की थी. मंदाना करीमी संग कई अन्य कंटेस्टेंट्स ने उनकी और मुनव्वर की फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

टेली चक्कर के साथ बातचीत में मुनव्वर ने कहा, 'मुझे पता है कि उनके लिए यह सब देखना आसान नहीं रहा होगा. मैं और अंजलि बेहद करीब थे. ऐसे में उन्होंने कई इमोशंस महसूस किए होंगे. लेकिन अंत में उन्होंने गेम को समझा और मुझे सपोर्ट किया. सबसे जरूरी बात ये है कि उन्हें मुझपर पूरा भरोसा था.'

Advertisement

Aamir Khan के भांजे की टूटी शादी! Avantika Malik संग पैचअप के मूड में नहीं Imran Khan, खत्म हुआ चैप्टर!

मुनव्वर ने गर्लफ्रेंड को बताया था समझदार

इससे पहले एक इंटरव्यू में मुनव्वर से पूछा गया था कि उनकी और अंजलि की करीबी से गर्लफ्रेंड नाजिला पर असर पड़ा था. इसपर उन्होंने कहा था, 'अपने पार्टनर को लेकर पोसेसिव होना ह्यूमन नेचर है. वह हर दूसरी लड़की जैसी ही है. और यह बात भी मायने रखती है कि एक कपल के तौर पर आपके बीच कैसी अंडरस्टैंडिंग है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि वह बहुत समझदार और मैच्योर हैं. वह चीजों को समझती हैं और इसीलिए हम साथ हैं. अगर हम एक साथ हैं तो कुछ ना कुछ खूबियां होंगी.'

Bharti Singh mocking beard-moustache: सिखों पर भारती सिंह के कमेंट से विवाद, अमृतसर में प्रदर्शन-SGPC करेगी FIR

मुनव्वर फारूकी ने इस महीने की शुरुआत में रियलिटी शो लॉक अप को जीता था. जीत पर उन्हें शो की ट्रॉफी, 20 लाख रुपये, एक कार और इटली की ट्रिप इनाम में मिली थी. शो जीतने के बाद मुनव्वर अपनी नई गाड़ी में अपने डोंगरी स्थित घर गए थे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement