Advertisement

गोपी बहू की बेटी बनी मस्तानी

'साथ निभाना साथिया' में आ गया है एक और ट्विस्ट जिसमें अब गोपी बहू की बेटी मीरा ने अपनी सास पर तलवार तान दी है.

साथ निभाना साथिया साथ निभाना साथिया
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

स्टार प्लस के चर्चित शो 'साथ निभाना साथिया' में हर एपिसोड में एक नया ड्रामा होता है. होली का त्योहार और विद्या की मां बनने की खुशी का जश्न दोनों परिवार के लोग मना रहे थे. तभी बीच में कुछ औरतों ने आकर इसका मजा खराब कर दिया.

विद्या की दादी सास ने काम ही कुछ ऐसा किया था उसने विद्या के बच्चे को उन लोगों को देना का फैसला किया था. खैर मोदी परिवार की समझदार बहू गोपी और परिवार वालों ने ऐसा होने से रोक लिया लेकिन मीरा का गुस्सा अब उबाल मार रहा है. उसने अपनी बहन और उसके बच्चे की रक्षा करने के लिए अपनी सास गौरा पर तलवार तान दी है.

Advertisement

आगे और क्या होगा देखिए इस वीडियो में...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement