Advertisement

पागल हो गई हैं गोपी बहू

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू पागल हो गई हैं. 

गोपी और कोकिला गोपी और कोकिला
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

स्‍टार प्‍लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में होने वाला फिर से एक नया ड्रामा. गोपी को नकली कोकिला की असलियत पता चल गई है और उसकी असली सासू मां का पता नहीं चल पा रहा है. नकली कोकिला यानि की प्रेमलता ने गोपी को ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया है.

प्रेमलता कहने पर गोपी अपनी प्‍यारी बेटी मीरा को उसके ससुराल छोड़ आई हैं. गोपी को इस बात का इनता दुख हो रहा है कि उन्‍होंने अपने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी है और साथ ही में वह बार-बार खुद को पागल भी कह रही हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ धरम का एक्‍सीडेंट हो गया और इस बात को सुनकर मीरा हो गई हैं बदहवास. इनते सारे ट्विस्‍ट और टर्न के बाद और क्‍या होगा इस शो में जानने के लिए देखिए ये वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement