Advertisement

देसी स्टाइल में नोरा फतेही का #Kikichallenge, वीडियो वायरल

ग्लोबली ट्रेंड हो रहे KiKi चैलेंज को नोरा फतेही ने देसी स्टाइल में अंजाम दिया है. देखें VIDEO

नोरा फतेही, वरुण शर्मा नोरा फतेही, वरुण शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

आजकल सेलेब्स पर KiKi चैलेंज का खुमार चढ़ा है. इस लिस्ट से अब डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही का भी नाम जुड़ गया है.

ग्लोबली ट्रेंड हो रहे KiKi चैलेंज में नोरा के साथ एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं. नोरा का ये चैंलेज बाकी सेलेब्स से हटके है. उन्होंने देसी स्टाइल में ये चैलेंज लिया है. नोरा का KiKi काफी एंटरटेनिंग है. वीडियो में नोरा साड़ी पहने दिख रही हैं.

Advertisement

#Kekechallenge को निया शर्मा से करिश्मा शर्मा तक 5 एक्टर्स ने दिया अंजाम

बता दें, नोरा फतेही का सॉन्ग दिलबर धूम मचा रहा है. इसमें नोरा ने बैली डांस किया है. सुष्मिता सेन के गाने दिलबर का नया वर्जन फैंस के बीच हिट हो चुका है. नोरा का डांसिंग स्टाइल सभी का दिल जीत रहा है. नोरा की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें सलमान खान की फिल्म भारत में भी आइटम सॉन्ग ऑफर हुआ है.

हॉलीवुड, बॉलीवुड हो या टीवी सेलब्स, सभी पर #Kikichallenge का फीवर चढ़ा है. इन दिनों टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस के Kikichallenge वीडियोज वायरल हो रहे हैं. देखें...

खतरों के खिलाड़ी से खत्म हुआ इस टीवी एक्ट्रेस का सफर?

आखि‍र क्या है ये #Kikichallenge?

ये एक डांस चैलेंज है जिसमें आपको अपनी चलती कार से उतर‍कर मशहूर सिंगर ड्रेक के गाने In My Feelings पर डांस मूव्स को परफॉर्म करना है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement