Advertisement

एक बार फिर से टूट गया इशिता का दिल...

सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में जैसे ही इशिता और रमन की लाइफ में सब कुछ ठीक होने लगता है पता नहीं कहां से कोई न कोई मुसीबत उनके दरवाजे पर आकर खड़ी हो जाती है. अब फिर से एक बार इशिता की ममता को हार मिली है...

दिव्यांका त्रिपाठी और रूहानिका धवन दिव्यांका त्रिपाठी और रूहानिका धवन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

जिंदगी के उतार-चढ़ाव को सच में कोई समझ नहीं सकता कल तक जहां इशिता-रमन की लाइफ में प्यार दस्तक दे रहा था. आज फिर से वहां पर आंसूओं ने अपनी जगह बना ली है.

हाल के एपिसोड में दिखाया गया था कि शगुन की असलियत सामने आने के बाद से परिवार में सबकुछ सही होने लगा था लेकिन एकबार फिर से पीहू के दिल में इशिता के लिए भरी नफरत बाहर आ गई. पीहू के ऐसे बर्ताव से इशिता का दिल इतना दुखा कि वह घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गई.

Advertisement

रमन ने किसी तरह से इशिता को संभाला और उन्हें घर से जाने से रोक लिया. अब वह इशिता की मदद से खाना पकाना सीख रहे हैं क्योंकि पीहू के स्कूल में एक कूकिंग कॉम्पिटीशन होने वाला है जिसे रमन ने भी हिस्सा लिया है. अब देखना ये है कि पति और पिता की ये जिम्मेदारी वह कितनी बाखूबी से निभा पाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement