Advertisement

BIGG BOSS में प्रियांक की वापसी, इन 2 कंटेस्टेंट के चेहरे पर बजे बारह

बिग बॉस के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा ने आखिरकार घर में एंट्री कर ली है. उनके घर में आने से इन 2 कंटेस्टेंट के चेहरे पर 12 बज गए हैं. जानें कौन हैं ये घरवाले....

प्रियांक शर्मा प्रियांक शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

बिग बॉस के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा की घर में दोबारा वापसी करने की खबरें लगातार आ रही हैं. पिछले हफ्ते ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री के वक्त भी प्रियांक घर में आने वाले थे. लेकिन मेकर्स ने उन्हें अचानक रोक दिया था. अब खबर है कि फाइनली प्रियांक ने घर में एंट्री कर ली है.

बॉलीवुड लाइफ की मानें तो प्रियांक को घर में दोबारा देखकर उनके दोस्त बेनाफशाह और विकास गुप्ता की खुशी का ठिकाना ना था. बेनाफशाह उन्हें देखते ही उनकी तरफ भागी और गले से लगा लिया. हालांकि वह थोड़ा इमोशनल भी हो गई थीं. विकास तो यकीन ही नहीं कर पाए कि प्रियांक घर में दोबारा से वापस आ गए हैं.

Advertisement

सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!

कुछ देर बाद विकास गुप्ता और प्रियांक की आपस में बातें हुईं. विकास उन्हें कहते हैं कि वह घर में किसी पर यकीन नहीं करते. वहीं प्रियांक बेनाफशाह से अपनी नाराजगी बयां करते हैं.

हालांकि इस बीच 2 ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं जो प्रियांक के घर में आने से बिल्कुल खुश नहीं है. पुनीस शर्मा प्रियांक को देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं हुए. अब इसकी वजह तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगी. वैसे प्रियांक जिस दौरान घर के बाहर थे वह बंदिगी कालरा के बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल से मिले थे. शो में बंदिगी और पुनीस का रोमांस चल रहा है. अब देखना यह है कि इस लव ट्रायंगल में प्रियांक अपनी क्या भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

TRP रेस में फिसड्डी है सलमान का शो बिग बॉस, ये है टॉप 10 लिस्ट

प्रियांक को सलमान खान ने घर में हिंसा करने के आरोप में बाहर निकाला था. विकास गुप्ता और आकाश ददलानी की लड़ाई में प्रियांक ने बीच बचाव करते वक्त आकाश से हाथापाई की थी. प्रियांक के घर में दोबारा आने से आकाश ददलानी भी खुश नहीं हैं. दोनों ही घरवालों के बीच पहले लड़ाई जो हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement