Advertisement

Bigg Boss 10: प्राइज मनी अब बढ़कर होगी 50 लाख

कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 10' की प्राइज मनी बढ़ाकर  अब 50 लाख कर दी गई है. इस पैसे को बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट्स को टॉस्क कंप्लीट करने को कहा गया था...

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान बिग बॉस के होस्ट सलमान खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 का इस बार का टास्क काफी दिलचस्प रहा क्योंकि इस टास्क के जरिए कंटेस्टेंट को प्राइज मनी बढ़ाने का मौका दिया गया था. 'मालगाड़ी' नाम के इस टास्क में यदि जेलर घर के सभी कैदियों को बिग बॉस तक पहुंचा देते हैं तो बिग बॉस ईनाम की राशि फिर से 50 लाख कर देंगे.

Advertisement

'बिग बॉस' में स्वामी ने उतारी पैंट, और कितना गिरेंगे

मोना और रोहन जेलर बने थे और उन्हें कहा गया था कि कंटेस्टेंट के बर्ताव को देखते हुए इस पैसे को बांटा जाए. इस हिसाब से लोपा को सबसे ज्यादा वोट मिले तो सबसे कम प्वाइंट स्वाती ओम को मिले.

Bigg Boss: कंट्रोल रूम का वीडियो लीक, क्या फिक्स होती है फाइट?

लोपा ने 11 लाख, मनवीर ने 10 लाख, मनु 7 लाख और नितिभा 1 लाख, इन सब ने मिलकर पूरे 29 लाख रुपये प्राइज मनी में बढ़ाए. अब टोटल प्राइज मनी 43,99,206 रुपये हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement