Advertisement

तो क्या दर्शकों के साथ भी बदतमीजी करते हैं कपिल शर्मा!

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कपिल के बर्ताव के बारे में अब राजू श्रीवास्तव ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में राजू श्रीवास्तव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. राजू ने कहा कि कपिल अपनी कामयाबी का दबाव झेल नहीं पा रहे हैं, इसीलिए वो ऐसी हरकतें कर रहे हैं.

क्या कपिल शर्मा को सेलिब्रेटी होने का फायदा दे रहा है एअर इंडिया?

राजू ने कहा कि कपिल ने उनके साथ कभी बदतमीजी नहीं की है लेकिन सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि कपिल शराब पीने के बाद अक्सर लोगों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. ऐसे वो नॉर्मल रहते हैं लेकिन शराब पीने के बाद उनका बदला रुप देखने को मिलता है.

Advertisement

कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल

'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर मौजूद लोगों का मानना है कि उसी इंसान की इज्जत की जा सकती है, जो शराब पीने के बाद भी अपनी हद में रहे. राजू ने यह भी खुलासा किया कि कपिल सिर्फ अपनी टीममेट्स के साथ ही नहीं बल्कि सेट पर मौजूद टेक्नीशियन, स्पॉय ब्वॉय का भी अपमान करते हैं. यहां तक कि शो में आए ऑडियंस को भी वो नहीं छोड़ते.

अब इस कलाकार ने भी छोड़ा कपिल का साथ...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शाहरुख खान शो में आए थे, तब कपिल ने ऑडियंस को शाहरुख से मिलने तक नहीं दिया था. जब एक्ट्रेस विद्या बालन शो में आईं थीं, तब कपिल ने विद्या को 6 घंटे तक सेट पर इंतजार करवाया था.

Advertisement

बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े के बाद जब सुनील, अली असगर और चंदन प्रभाकर ने शूट करने से मना कर दिया था, तब कपिल ने शो में राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल को बुलाया था. इसके बावजूद शो की टाआरपी घट गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement