Advertisement

बीच सड़क बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं Rakhi Sawant, आमिर खान के गाने पर किया डांस

जब से राखी, आदिल के संग रिश्ते में आईं हैं उनमें काफी पॉजिटिव बदलाव देखने को मिले हैं. कुछ दिन पहले ही राखी ने अपने दुबई बेस्ड घर की झलक भी शेयर की थी. आदिल, राखी को इतना पसंद करते हैं कि उन्हें लाइफ की हर खुशी देना चाहते हैं.

राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • राखी का डांस वीडियो हुआ वायरल
  • राखी ने आदिल संग की मस्ती

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर इन दिनों आदिल खान दुर्रानी (Aadil Khan Durrani) के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है. जब से राखी की जिंदगी में आदिल की एंट्री हुई है, उनके चेहरे पर एक निखार सा आ गया है. अब राखी के चेहरे पर अलग सी खुशी रहती है. शायद इसलिये वो अब सड़क पर डांस करने से भी नहीं चूकतीं. 

Advertisement

आदिल के साथ राखी का रोमांटिक डांस 
राखी सावंत एंटरटेनमेंट की दुनिया का वो नाम हैं, जिनके बारे में कुछ भी कहना कम ही लगता है. हाल ही में राखी को उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. ऑल ब्लैक लुक में राखी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और खुश भी. बस फिर क्या था. राखी ने बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़ा और आमिर खान के गाने पर डांस करने लगीं. 

Shah Rukh Khan की 'पठान' में Salman Khan का खास रोल, सुपरस्टार बोले- वो मेरे परिवार का हिस्सा

सोशल मीडिया पर राखी और आदिल के डांस का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो ड्रामा क्वीन आदिल के साथ फना फिल्म के सॉन्ग 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. राखी के चेहरे की मुस्कान ने उनके पार्टनर के चेहरे पर भी हंसी ला दी है. आदिल की सबसे अच्छी बात ये है कि राखी कुछ भी करती हैं. वो उन्हें हर मोमेंट पर सपोर्ट करते हैं. 

Advertisement

चमकी 'तारक मेहता...' के 'टप्पू' की किस्मत, बॉलीवुड के इस बड़े स्टार के साथ करेंगे काम

राखी ने दिखाई थी अपने आलीशान घर की झलक
जब से राखी, आदिल के साथ रिश्ते में आईं हैं, उनमें काफी पॉजिटिव बदलाव देखने को मिले हैं. कुछ दिन पहले ही राखी ने अपने दुबई बेस्ड घर की झलक भी शेयर की थी. आदिल, राखी को इतना पसंद करते हैं कि उन्हें लाइफ की हर खुशी देना चाहते हैं, फिर चाहे वो घर हो या गाड़ी. फैंस को भी इनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है. इसलिये जब भी ये साथ दिखते हैं हर किसी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement