Advertisement

कपिल के शो पर रणबीर की पत्नी से मिले ऋषि-नीतू

कपिल शर्मा के शो पर रणबीर कपूर के मम्मी-पापा यानी कि ऋष‍ि कपूर और नीतू सिंह की मुलाकात उनकी बहू से हो गई है. आप भी देख‍िए कैसी हैं रणबीर की पत्नी...

ऋष‍ि कपूर और नीतू सिंह ऋष‍ि कपूर और नीतू सिंह
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

अगर आप ये सोच रहे हैं कि रणबीर कपूर की शादी अभी हुई नहीं है तो यह ख्याल मन से निकाल दें. क्योंकि रणबीर कपूर के मम्मी-पापा यानी ऋषि कपूर और नीतू सिंह अपने बेटे की दुल्हन से मिल चुके हैं.

अर्पिता की शादी में रणबीर बिन शामिल होंगी कैटरीना कैफ

चैट शो 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे ऋषि और नीतू की मुलाकात उनकी बहू से हो गई है.

Advertisement

रणबीर को पड़ा कटरीना से ब्रेकअप महंगा, लगी 21 करोड़ की चपत

हालांकि कपिल के शो का यह एपिसोड अभी प्रसारित नहीं हुआ है, पर उसके फोटोज वायरल हो गए हैं.

फोटो में सुनिल ग्रोवर, जो कि मशहूर डॉक्टर गुलाटी के रोल में रहते हैं, दुल्हन के आउटफिट में दिख रहे हैं और नीतू सिंह उन्हें गले भी लगा रही हैं.

रणबीर ने कटरीना से रिश्ता स्वीकारा, अगले साल करेंगे शादी

यहां आप भी देखें तस्वीर...

 

Finally! Meet the parents! Mrs ranbir kapoor 😍 #TKSS @chintskap @WhoSunilGro ver pic.t witter.com/0TUMzM8 btg

— Neetisimoes (@neetisimoes) Februar y 7, 2017

फोटो पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर ने लिखा है कि आखिकार रणबीर कपूर की पत्नी से उनके माता-पिता की मुलाकात हो ही गई.

बता दें कि कपिल शर्मा का ये शो सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर हर वीकएंड रात 9 बजे आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement