Advertisement

सिलसिला.. में बड़ा ट्विस्ट, मौली के सामने खुलेगी कुणाल-नंदिनी की पोल

सीरियल सिलसिला.. में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट. क्या मौली के सामने आएगी कुणाल-नंदिनी के अफेयर की सच्चाई?

सिलसिला बदलते रिश्तों का सिलसिला बदलते रिश्तों का
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

कलर्स के सीरियल ''सिलसिला बदलते रिश्तों का'' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में गणेश महोत्सव के दौरान दिखाए जाने वाले महाएसिपोड में कुणाल-नंदिनी का अफेयर मौली के सामने खुल जाएगा.

कलर्स के ट्विटर पर शो से जुड़ा नया प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें गणेशोत्सव की धूमधाम के बीच मौली, कुणाल और नंदिनी को गले मिलते हुए देख लेती हैं. उसे दोनों के बीच अफेयर होने की भनक लगती है. प्रोमो से मौली के एक्सप्रेशन देखकर यही लगता है कि वह ये सब देखकर बिल्कुल टूट गई है.

Advertisement

शो में कुणाल-नंदिनी का चोरी-छुपे रोमांस को दिखाया जा रहा है. वे दोनों परिवारवालों और मौली की नजरों से बचकर रोमांस करते दिखते हैं. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को काफी पंसद आ रहे हैं.

10-13 सितंबर तक चलने वाले इस महाएपिसोड में कलर्स के तीन बड़े सीरियल्स का मर्जर देखा जाएगा. इनमें बेपनाह, उड़ान, इश्क में मर जावां और सिलसिला.. शामिल हैं.

वैसे सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें कुणाल और नंदिनी की शादी हो रही है. इन वीडियोज को देखकर साफ हो गया है कि आने वाले एपिसोड्स में दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन ये सब कैसे होगा, ये देखना मजेदार रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement