Advertisement

'ससुराल सिमर का': सिमर देने वाली है ऐसे बच्चे को जन्म....

सीरियल 'ससुराल सिमर का' के आने वाले एपिसोड में सिमर जल्द ही एक शैतान को जन्म देती नजर आएंगी.

दीपिका कक्कड़ दीपिका कक्कड़
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

छोटे पर्दे के सीरियल 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी दीपिका कक्कड़ अब शो के आने वाले एपिसोड में एक बच्चे को जन्म देती नजर आएंगी.

इतना ही नहीं, घर में आई नई चुड़ैल यानी की प्रेम की दोस्‍त काम्या के असली रूप का भी जल्द ही खुलासा होने वाला है. दरअसल काम्या के असली रूप को सामने लाने के लिए हवन कराया जाएगा. हवन के दौरान सिमर को उल्टी होगी जिससे घर वालों को लगेगा की सिमर की तबीयत ठीक नहीं है. जबकि बात तो कुछ और है.

Advertisement

दरअसल शो में सिमर अब मां बनने वाली है. सिमर की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि सिमर की कोख से जन्म लेना वाला बच्चा कोई फरिश्ता नहीं बल्कि एक शैतान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement