Advertisement

'उसे मेरे कपड़ों से दिक्कत थी, इसलिए छोड़ दिया'

टीवी स्टार श्रीजिता डे का कुछ दिन पहले ब्रेकअप हुआ है. लेकिन वह इससे निराश नहीं हैं, बल्क‍ि उनको आजादी का एहसास हो रहा है...

श्रीजिता डे श्रीजिता डे
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

ब्रेकअप होने पर दिल टूटता है और अक्सर लोग उदास दिखते हैं. लेकिन 'कोई लौट के आया है' फेम एक्ट्रेस श्रीजिता डे के साथ बिल्कुल उलट है.

टीवी स्टार श्रीजिता डे का कुछ दिन पहले ब्रेकअप हुआ है. लेकिन वह इससे निराश नहीं हैं, बल्क‍ि उनको आजादी का एहसास हो रहा है. अपने ब्रेकअप के बारे में श्रीजिता डे ने कहा है कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उनको अपने काबू में रखता था. उसे उनके पहनावे से खासतौर पर दिक्कत थी. तभी अलग होकर उनको आजादी का एहसास हो रहा है.

Advertisement

'बालिका वधू' की ये एक्ट्रेस कर रही है 18 साल बड़े एक्टर को डेट

उतरन जैसे पॉपुलर शो में भी दिख चुकीं अभिनेत्री श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने ब्रेक-अप के पीछे के असली कारण बताए हैं. उन्होंने कहा- जिसे मैं डेट कर रही थी, उसे मेरे कपड़ों के साथ मेरी पसंद के काम से भी दिक्कत थी.

खुद को बदलकर नहीं कर सकती थी प्यार
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में श्रीजिता ने कहा कि वह नहीं जानती थीं कि आईटी इंजीनियर शख्स के प्यार को जीतने के लिए उन्हें खुद को बदलना होगा.

छोटे पर्दे पर हो रही है इस मजेदार शो की वापसी, विद्या बालन भी रही हैं हिस्सा

श्रीजिता ने यह भी महसूस किया कि जब वो उससे प्यार करने लगीं तो उसकी पसंद के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश भी की. उन्होंने अपने पहनने का सलीका भी बदला लेकिन काम के मामले में वह समझौता नहीं कर सकीं.

Advertisement

तभी श्रीजिता का कहना है कि वह उनको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था. उसे हर समय उनका अपडेट चाहिए होता था और वह उनके पार्ट‍ियों में जाने पर भी ऐतराज करता था. जबकि श्रीजिता अपने हिसाब से जीने वालों में से हैं. शुरुआत में उनको लगा कि सब ठीक हो जाएगा और उनको सेटल्ड पार्टनर मिलेगा. लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

कपिल शर्मा ने नीना गुप्ता की ऐसे की 'बेइज्जती'

महिला सशक्तिकरण की बात सिर्फ एक दिखावा
श्रीजिता का कहना है कि हम महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हैं, लेकिन 'अच्छे व्यक्ति' की तलाश करने की बात आती है तो लड़की से हमेशा समझौता करने की उम्मीद होती है.

श्रीजिता ने ये भी कहा कि उस रिश्ते के दौरान मैं खुद से लड़ रही थी और बार-बार अपनेआप से सवाल करती थी कि क्या मैं सही रिश्ते में हूं. लेकिन फिर रोजाना के झगड़े से परेशान होकर मुझे लगा कि हमारे रास्ते अलग होना ही बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement