Advertisement

अब कपिल शर्मा ने किया सुनिधि चौहान और नीना गुप्ता को 'बेइज्जत'

कपिल शर्मा के शो पर सुनिधि चौहान और नीना गुप्ता को बेटी मसाबा के साथ बुलाया गया. फिर शेड्यूल तय होने के बावजूद इस शूट को कैंसिल कर दिया गया...

सुनिधि चौहान, कपिल शर्मा और नीना गुप्ता सुनिधि चौहान, कपिल शर्मा और नीना गुप्ता
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

कपिल शर्मा के शो पर ये हो क्या रहा है? टीम की ओर से पहले सुनिधि चौहान को इंवाइट किया गया और फिर उनका शूट कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद ठीक ऐसा ही नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा के साथ हुआ.

कपिल शर्मा की जगह लेंगे सलमान खान, दिखाएंगे अपना दम

बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर के शो को छोड़ने के बाद कपिल शर्मा के शो पर सिंगर्स को खासतौर पर बुलाया जा रहा है. इससे उस समय की भरपाई हो जाती है जो इन तीनों कॉमेडियंस के जाने से बच गया है. इस सिलसिले में बप्पी लहरी, हंस राज हंस, शान जैसे सिंगर्स आ चुके हैं और सुनिधि चौहान को भी बुलाया गया.

Advertisement

कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल

लेकिन शूट नहीं हुआ सुनिधि का एपिसोड
स्पॉटबॉयई की एक खबर के अनुसार, सुनिधि ने जिस दिन शूट करना था, उनको उस तब दिन की बजाय रात को शूट करने की बात की गई. कहा गया कि नवजोत सिंह सिद्धू के न होने की वजह से ऐसा हो रहा है.

कपिल के शो में डबल मीनिंग चुटकुलों को लेकर विवादों में सिद्धू

हालांकि सुनिधि नहीं चाहती थीं कि वह देर रात शूट करें लेकिन कपिल के शो की टीम के जोर देने पर वह मान गईं. लेकिन यह शूट फिर कैंसिल हो गया. इसके बाद उनको अगले हफ्ते शूट करने के लिए 3-4 बार कॉल किया गया. और अंत में कह दिया गया कि शो पर उनको नहीं बुलाया जा रहा है.

Advertisement

सुनील से झगड़े के बाद काफी बदल गए हैं कपिल शर्मा!

नीना गुप्ता के साथ भी हुआ ऐसा
एक्ट्रेस नीना गुप्ता को उनकी बेटी मसाबा के साथ कपिल शर्मा के शो पर इंवाइट किया गया था. नीना को कपिल की टीम से सुबह 3 बजे फोन करके शूट पर आने को कहा गया. लेकिन तब नीना तबीयत ठीक न होने की वजह नहीं पहुंच सकीं. इन दोनों का शूट भी पहले सिद्धू के न होने की वजह से कैंसिल हुआ था.

तो क्या दर्शकों के साथ भी बदतमीजी करते हैं कपिल शर्मा!

लेकिन 3 बजे के फोन के बाद टीम की ओर से लगातार फोन आने लगे कि नीना उनके साथ उसी दिन शूट कर लें. और जब काफी मनुहार के बाद नीना ने आने की हामी भर दी तो कुछ ही देर में टीम की ओर से फोन करके शूट कैंसिल होने की जानकारी दे दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement