
''आप आए हैं इस बगिया में, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन....'' 6 साल बाद वो ऐतिहासिक पल आया जब कॉमेडी के दो महारथियों का मिलन हुआ. सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा शो में देखने का मौका मिला. पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. लेकिन क्या इस इंतजार का फल उतना ही मीठा था, जिसकी फैंस को उम्मीद थी? क्या कमबैक एपिसोड में सुनील ने सभी धुरंधर कॉमेडियंस के बीच लाइमलाइट लूटी? चलिए बताते हैं.
सुनील ग्रोवर की 6 साल बाद घर वापसी
इसमें दो राय नहीं सुनील के लौटने से शो में चार चांद लगे. कपिल का उन्हें ताना मारना और सुनील का कभी इग्नोर करना या फिर जवाब देकर उनकी बोलती बंद करना...ये सब मोमेंट्स लौटे. लेकिन अफसोस सुनील का एक्ट शो का हाईलाइट नहीं बन सका. गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू देवी के बाद सुनील अब डफली बने हैं. उनकी एंट्री यूनीक थी. एक बड़े से डिब्बे को गिफ्ट की तरह लाकर उन्हें पेश किया गया. बॉक्स को जब खोला तो सरप्राइज में सुनील ग्रोवर बाहर निकले. फिर शुरू हुआ कपिल और सुनील का एक दूसरे को ताने मारना. यहां तक सब मजेदार था. इसके बाद डफली कपूर परिवार से मिली.
लेकिन रणबीर से वो नाराज है, क्योंकि उन्हें छोड़कर एक्टर ने आलिया से शादी जो कर ली है. डफली का रुठना और रणबीर का मनाना चलता रहा. फिर दोनों का रोमांस देखने को मिला. हैंडसम हंक रणबीर और डफली का एनिमल के लव सॉन्ग पर रोमांस परफेक्ट मोमेंट था. डफली के एक्सप्रेशंस गजब के थे. अपना ये हुनर सुनील पहले भी कपिल के शो में दिखा चुके हैं. गाना खत्म होते ही डफली रोते हुए चली जाती है. फिर डफली गायब... इसके बाद वो नजर नहीं आई. सुनील को स्क्रीन पर और देखने की इच्छा रखने वाले फैंस इस पल निराश हुए.
सुनील के एक्ट में कहां रही कमी?
सुनील अपने सीन्स में फनी थे, लेकिन पूरे एक्ट में वो एक्स फैक्टर नहीं था, जो आपको हंस-हंसकर लोटपोट कर दे. सुनील ने जो किया (रोमांस) वो पहले भी दर्शक देख चुके हैं. उनके लुक की बात करें तो, वही फीमेल गेटअप, जो गुत्थी और रिंकू देवी का मिक्स है. बोलने का उनका अंदाज भी वही पुराना था. मतलब 6 साल बाद वो बस बदले नाम के साथ ही लौटे. उनकी कॉमेडी का अंदाज सब पहले की याद दिला रहा था. रणबीर संग उनके रोमांस के अलावा और भी कोई फन फैक्टर होता तो शो में धमाल मच जाता.
कमबैक के लिए सुनील को अपनी कॉमे़डी का स्टाइल और अप्रोच थोड़ी चेंज करनी चाहिए थी. ताकि वो गुत्थी, रिंकू देवी जैसे किरदार के बाहर निकलकर एक नया किरदार खड़ा कर छा जाते. वैसे ये पहला एपिसोड है सुनील ग्रोवर को कम आंकना गलती होगी. क्योंकि उनके पोटेंशियल, टैलेंट से हर कोई वाकिफ है. आने वाले एपिसोड्स में सुनील क्या पता ऐसा एक्ट करें कि पूरे शो का हाईलाइट वो ही रहें.
कृष्णा-कीकू की सुपरहिट जोड़ी
सुनील का नॉट सो एंटरटेनिंग एक्ट खत्म होने के बाद स्टेज पर धांसू एंट्री मारते हैं कृष्णा अभिषेक, जो एनिमल मूवी के अबरार बने हैं. उनकी शादी का सेगमेंट चल रहा है. कृष्णा का स्टेज पर साथ देने आते हैं कीकू शारदा. कीकू और कृष्णा की जोड़ी ने ऐसा रौला मचाया कि आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. दोनों कॉमेडियंस का जोश फुलऑन हाई था.
छा गए कृष्णा-कीकू
उनके पंच, एक्सप्रेशंस, एक्शन, कॉमिक टाइमिंग सब ऑन पाइंट रहा. दोनों जब तक स्टेज पर रहे, दर्शकों को गुदगुदाते रहे. उनके एक्ट ने कॉमेडी शो की एंडिंग को सुपर्ब बना दिया. कृष्णा क्या धमाल कॉमेडी करते हैं इसका नजारा वो बिग बॉस में आकर कई बार दे चुके हैं. कभी मिथुन तो कभी जैकी श्रॉफ बनकर उन्होंने लोगों को जमकर हंसाया है.
फर्स्ट एपिसोड रिव्यू के बेसिस पर कह सकते हैं सुनील को जो गर्दा उड़ाना चाहिए था, उसमें वो चूके, क्योंकि कृष्णा-कीकू सभी पर भारी पड़े. उन्होंने पूरा शो अपने नाम कर लिया.
वैसे आपने देखा द ग्रेट इंडियन कपिल शो? अगर हां तो हमें जरूर बताएं आपको सुनील ग्रोवर ने कितना हंसाया?