Advertisement

'भाबी जी घर पर हैं' में नजर आएंगी सनी लियोन

बड़े पर्दे की हीरोइन सनी लियोन ने टीवी पर रिएलिटी शोज तो बहुत किए हैं लेकिन अब जल्द ही वो टीवी के चर्चित शो 'भाबी जी घर पर हैं' में नजर आएंगी.

सनी लियोन सनी लियोन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

बड़े पर्दे की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन अब जल्द ही डेली सोप में नजर आएंगी. जी हां, आपने सही पढ़ा. सनी की जल्द ही एंड टीवी के हिट शो 'भाबी जी घर पर हैं' में एंट्री होने वाली है.

इसके पहले सनी रियलिटी शोज जैसे 'बिग बॉस' और 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी खुद के रोल में ही नजर आएंगी. सीरियल में सनी एक डायरेक्टर के साथ हीरो की तलाश में आएंगी. लगता है अब तिवारी जी और विभूति जी के दिन बदलने वाले हैं.

Advertisement

सनी ने शूटिंग शुरू कर दी है. शो में अंगूरी भाभी का किरदार विभाने वाली शुभांगी आत्रे ने एक अखबार से बातचीत में कहा, 'सनी के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा. उन्हें टीवी में काम करने में कोई हिचक नहीं है और उनके साथ काम करना भी काफी आसान है. आशा करती हूं कि दर्शकों को शो में सनी को देखकर मजा आएगा. सनी को 'सही पकड़े हैं' सिखाना बहुत मजेदार रहा.

लगता है अब दर्शक शो में सनी को देखने के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement