
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्होंने एक रियलटी शो के दौरान डांस करने से इंकार कर दिया था जहां वह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में गए थे.
सुशांत ने कहा कि ऐसी चीजें फिल्म के प्रोडक्शन हाउस द्वारा तय की जाती हैं. सुशांत की अगली फिल्म 'एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है.
सुशांत ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में डांस शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर गए थे. ऐसी खबरें थीं कि सुशांत ने वहां नखरे दिखाए और शो की टीम से यह जिक्र नहीं करने को कहा कि उनका करियर एक टीवी अभिनेता के रूप में शुरू हुआ था.
इन रिपोर्टों को खारिज करते हुए सुशांत ने ट्वीट किया कि उन्हें अपने अभिनेता होने पर गर्व है, भले ही कोई माध्यम हो. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने अतीत पर भी गर्व है. उन्होंने इस प्रकार की खबरों को रोकने को कहा.