Advertisement

कपिल का होमवर्क और अली असगर का फर्ल्ट, दोनों से एआर रहमान खफा

कपिल शर्मा के शो पर जाने ऐसा क्या हुआ कि जाने माने सिंगर ए आर रहमान को आया गुस्सा.

AR Rahman Kapil sharma AR Rahman Kapil sharma
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

'द कपिल शर्मा शो' आए दिन अपने स्पेशल गेस्ट्स के चलते चर्चा में रहता है. इस बार भी यह शो चर्चा में है लेकिन किसी दूसरे कारणों से. जैसा कि आप जानते हैं कि हाल ही में इस शो पर ए आर रहमान गेस्ट के तौर पर आए थे. रहमान अपनी शांत पर्सनेलिटी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन खबरें आ रही हैं कि शो के सेट पर रहमान ने अपना आपा खो दिया था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान ने शो के कॉमेडियन अली असगर को उन्हें ना छूने की चेतावनी दे दी थी. अली का किरदार शो में आने वाले मेल गेस्ट के साथ फ्लर्ट करने का है. लेकिन लगता है रहमान को ये सब पसंद नहीं आया. Bollywood News को रहमान के दोस्त ने कहा, जिस तरह इंटरव्यू हो रहा था वो रहमान की शान के खिलाफ था. आप 'ग्रैट ग्रैंड मस्ती' की टीम के साथ ऐसा मजाक कर सकते हैं लेकिन रहमान के साथ नहीं. कपिल शर्मा ने अपना होमवर्क भी नहीं किया था. कपिल के मुताबिक 'रंगीला' रहमान का पहला कंपोजीशन था और रहमान ने आशुतोष गोवारिकर की हर फिल्म में म्यूजिक दिया है. दोनों ही फैक्ट्स गलत हैं. अब मुझे लगता है रहमान किसी टीवी शो में नहीं जाएंगे.'

अली असगर ने उसी पोर्टल से कहा, 'मैं जानता हूं रहमान में और दूसरे गेस्ट्स में अंतर है. रहमान को किसी के भी छूने से दिक्कत थी. बहुत से सीन्स एडिट किए गए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement