Advertisement

नागिन के बाद अब इस शो से होगी सुधा चंद्रन की टीवी पर वापसी

टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस सुधा चंद्रन सीरियल नागिन के बाद एक बार फिर से ग्रे शेड में नजर आने वाली हैं लेकिन उससे पहले उनकी ये फोटोज हो रही हैं वायरल... 

सुधा चंद्रन सुधा चंद्रन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन एक बार फिर से टीवी पर अपनी अदाकारी के जलवे दिखाने को तैयार हैं. नागिन से शो धुआंधार वापसी करने वाली सुधा एक बार फिर से ग्रे शेड में नजर आएंगी. टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'कर्मफल दाता शनि' में सुधा काफी खतरनाक अवतार में नजर आने वाली हैं.

'नागिन' में विलेन के रोल में नजर आईं सुधा इस शो में वे राहू और केतू की मां सिमहिका के रोल में नजर आएंगी. ये एक नेगेटिव किरदार है जिसमें सुधा एकदम परफेक्ट नजर आ रही हैं.

Advertisement

मौनी तोड़ रही हैं नागिन से रिश्ता! एकता को नए चेहरे की तलाश

बता दें कि कलर्स टीवी का शो 'कर्मफल दाता शनि' मार्च महीने में 100 एपिसोड पूरे कर चुके है. शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सुधा के शो नागिन सीजन 2 का भी पैकअप हो चुका है.

खबरें हैं कि 'नागिन' के तीसरे सीजन में बहुत से ट्वि‍स्ट देखने को मिल सकते हैं. शो की असली वैम्प यानी सुधा चन्द्रन अब इसका हिस्सा नहीं होगी. यामिनी का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.

टीवी की 'नागिन' को इस बात पर आता है गुस्सा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement