Advertisement

'स्पिल्ट्सविला' फेम मयंक गांधी ने टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली से की सगाई

स्पिल्ट्सविला शो से सुर्खियों में आए मयंक गांधी ने अपनी गर्लफ्रेंड हुनर हाली से सगाई कर ली है.

मयंक गांधी और हुनर हाली मयंक गांधी और हुनर हाली
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

छोटे पर्दे पर तो टीवी कलाकार मयंक और हुनर हाली ने अपने-अपने सीरियल और रोल के मुताबिक कई बार शादी की है लेकिन असल जिंदगी में पहली बार शादी कर के गृहस्थ जीवन में बसने जा रहे हैं.

दिल्ली के छत्तरपुर फार्म हाउस में दोनों ने अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई की. स्पिल्ट्सविला सीरियल से सुर्खियों में आए मयंक गांधी अपनी सगाई के दिन इतने उत्साहित दिखे कि उन्होनें फिल्मी स्टाइल में अपने घुटनों पर बैठ कर हुनर को रिंग पहनाई लेकिन जल्दबाजी में वो हुनर को गलत उंगली में अंगूठी पहना बैठे.

Advertisement

मयंक ने बताया 'मैं असल जिंदगी में बहुत शर्मिला हूं, बहुत हिम्मत जुटा कर मैंने इस तरह घुटनों पर बैठ कर हुनर को यहां सबके सामने रिंग पहनाई है'. वहीं डिजाइनर रजत खन्ना के मरून और गोल्डन लहंगे में लिपटी हुनर काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं.

मयंक के प्रपोज करने के इस अंदाज से हुनर मयंक को गले लगाए बिना रह नहीं पाईं. हुनर ने बताया 'मैं हमेशा चाहती थी कि मयंक कुछ ऐसा करें जो कि हम दोनों के लिए यादगार हो, मैंने नहीं सोचा था कि वो इस तरह घुटनों पर बैठ कर मुझे रिंग पहनाएंगे. बहुत अच्छा लगा'.

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले इस जोड़े को बधाई देने दोस्तों और परिवार वालों के अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी पहुंचे. सुनील ने बताया 'मैं मयंक को काफी टाइम से जानता हूं, जब मयंक ने मुझे इनवाइट किया तो मैं वृंदावन में था, मैं मयंक और हुनर को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

Advertisement

सगाई के अलावा मेंहदी, हल्दी और संगीत जैसी रस्में भी दिल्ली में की जाएंगी. मयंक और हुनर की शादी रविवार को बंगला साहिब गुरुदवारे में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement