Advertisement

'चंद्रमुखी चौटाला' की हो रही है शादी, जानें तारीख

चंद्रमुखी चौटाला के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशि‍क जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. कविता अपने दोस्त रोनित बिस्वास के साथ इस अनूठे अंदाज में शादी करने वाली हैं...

कविता कौशि‍क और रोनित बिस्वास कविता कौशि‍क और रोनित बिस्वास
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशि‍क यानि कि सब टीवी के जाने माने शो FIR की कड़क पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

नवाब शाह से ब्रेकअप के बाद इन्हें डेट कर रहीं हैं कविता!

कविता कौशिक ने हाल ही में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ शादी करने का फैसला किया है. खबरों की मानें तो दोनों जनवरी के अंत तक शादी के बंधन तक बंध जाएंगे.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी 27 जनवरी को केदारनाथ मंदिर में होगी. कविता के इतनी जल्दी शादी करने के पीछे उनकी प्रेग्नेंसी बताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने सभी खबरों को सिरे से नकार दिया है. कविता ने कहा कि शादी का सही समय यही है. उन्होंने आगे कहा कि शादी का फैसला कुछ ही दिन पहले लिया गया है.

हो जाइए तैयार क्योंकि आ रही है 'भानुमति ऑन ड्यूटी'

कविता के बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास एक ब्रांड डायरेक्टर है. बीते साल कविता का उनके एक्स बॉय-फ्रेंड नवाब से ब्रेकअप हुआ है. इस पांच साल के लंबे रिश्ते को दोनों शादी के बंधन में बांधना चाहते थे लेकिन कविता के परिवार वाले इसके सख्त खिलाफ थे जिस वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.

कविता कौशिक छोड़ रही हैं 'डॉक्टर भानुमति ऑन ड्यूटी'

Advertisement

कविता अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और रोनित की तस्वीरों को शेयर करती रहतीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement