Advertisement

Vaishali Takkar Suicide: वैशाली की सुसाइड पर Urvashi Rautela ने किया पोस्ट, बोलीं- प्यार तो...

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के आत्महत्या करने से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने वैशाली को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, अपने सच्चे प्यार को पाने और उसके साथ आगे बढ़ने से ज्यादा बढ़िया और मन खुश करने वाला कुछ नहीं होता है. तो फिर ये क्यों हुआ?

उर्वशी रौतेला, वैशाली ठक्कर उर्वशी रौतेला, वैशाली ठक्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के आत्महत्या करने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ी हुई है. वैशाली के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है तो वहीं उनके दोस्तों के लिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि हंसती-खेलती वैशाली आखिर ऐसा कदम कैसे उठा सकती हैं. टीवी के तमाम स्टार्स जो वैशाली ठक्कर को जानते थे, उन्होंने इस खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए दुख जताया है. इस बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी इस मामले को लेकर पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

उर्वशी ने वैशाली को लेकर किया पोस्ट

अपने पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने वैशाली ठक्कर की आत्मा को शांति मिलने की दुआ मांगी है. उन्होंने वैशाली की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार और रोमांस, बॉलीवुड की बनाई कई फिल्मों और टीवी सीरियल का मुख्य मसाला होता है. अपने सच्चे प्यार को पाने और उसे साथ आगे बढ़ने से ज्यादा बढ़िया और मन खुश करने वाला कुछ नहीं होता है. तो फिर ये क्यों हुआ? तुम्हारी प्यारी आत्मा को भगवान शांति दे वैशाली ठक्कर.'

उर्वशी रौतेला की इंस्टाग्राम स्टोरी

क्यों वैशाली ठक्कर ने किया सुसाइड?

वैशाली ठक्कर के आत्महत्या करने की खबर 16 अक्टूबर को आई थी. उनके इंदौर स्थित घर से उनके शव को पुलिस ने बरामद किया था. शव के साथ पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था. इस नोट में एक्ट्रेस ने राहुल और दिशा नाम के लोगों का जिक्र किया है. पुलिस ने वैशाली के घर से कुछ पर्सनल सामान लिया और तहकीकात में उनकी डायरी की मदद ली. एक्ट्रेस की डायरी से पता चल कि राहुल नवलानी नाम का शख्स उन्हें तंग कर रहा था. राहुल, वैशाली का पड़ोसी था. वो शादीशुदा है. राहुल की पत्नी अपने पति की हरकतों को जानती थीं लेकिन फिर भी उसने वैशाली का साथ नहीं दिया.

Advertisement

भाई ने किया राहुल के बारे में खुलासा

राहुल नवलानी के बारे में बात करते हुए वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने बताया कि राहुल उन्हें धमकाता था. उसने एक्ट्रेस की पहली सगाई तुड़वाई थी. वो वैशाली की तस्वीरों को शेयर करने की धमकी देता था. वो एक्ट्रेस के मंगेतर को मैसेज करता कि उनसे शादी ना करे. राहुल, वैशाली ठक्कर से कहता था कि उनकी शादी नहीं होने देगा. उनका घर नहीं बसने देगा. ये सब पिछले ढाई साल से चल रहा था. वैशाली के परिवार ने राहुल के परिवार से इस बारे में बात भी की थी. राहुल की हरकतों से तंग आकर वैशाली ने मौत को गले लगाना सही समझ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement