Advertisement

विवियन दसेना और वाहबिज दोराबजी का रिश्ता खतरे में, रह रहे हैं एक-दूसरे से अलग

स्टार वन के सीरियल 'प्यार की एक कहानी' से शुरू हुआ विवियन दसेना और वाहबिज दोराबजी का रिश्ता अब टूटने की कगार पर है. खबर है कि दोनों में मनमुटाव काफी बढ़ गया है और दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं.

वाहबिज दोराबजी और विवियन दसेना वाहबिज दोराबजी और विवियन दसेना
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

टीवी कपल्स के बनते-बिगड़ते रिश्तों में एक और कपल का नाम जुड़ गया है. खबर आ रही है कि विवियन दसेना और वाहबिज दोराबजी का रिश्ता खराब दौर से गुजर रहा है. यहां तक कि दोनों अब साथ भी नहीं रहते.

एक सूत्र के मुताबिक, 'कुछ दिनों पहले विवियन अपना सामान लेकर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे.' दोनों के करीबी ये बताते हैं कि दोनों ने अपने बीच की परेशानियों को दूर करने के लिए एक-दूसरे से ब्रेक लेने का सोचा है.

Advertisement

बता दें कि दोनों की मुलाकात स्टार वन के सीरियल 'प्यार की एक कहानी' के सेट पर हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'इस रिश्ते में कोई तीसरा व्यक्ति नहीं है. दोनों ने महसूस किया है कि दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं. दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. वाहबिज पुणे के एक प्रभावशाली परिवार से आती हैं, जबकि विवियन उज्जैन के हैं. वाहबिज आउटगोइंग मानी जाती हैं लेकिन विवयन इंट्रोवर्ट हैं.'

वाहबिज ने भी इन बातों से इंकार नहीं किया और कहा, 'इसमें डिस्कस करने की कोई बात नहीं है. सभी रिश्तों में परेशानियां आती ही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement