Advertisement

ऑनस्क्रीन मां से मिलीं Shivangi Joshi, बताया क्या खाने से रहती हैं फिट

लता से बातचीत में शिवांगी ने बताया कि उन्हें घर का खाना बहुत पसंद है. शिवांगी को ज्यादा बाहर का खाना पसंद नहीं है. बहुत जरूरत ना हो तो वो बाहर खाने से बचती हैं. कभी अगर मन करता है कुछ अलग सा खाने का तो उनकी मम्मी उन्हें वो डिश हेल्दी तरीके से बनाकर दे देती हैं.

शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस लता सभरवाल इन दिनों यू-ट्यूब पर काफी एक्टिव हैं एक्ट्रेस अकसर अपनी डेली लाइफ व्लॉग या फिर कोई ना कोई टिप्स को लेकर यू-ट्यूब पर हाजिर हो जाती हैं. लता लोगों को मेकअप से लेकर हेल्दी लाइफस्टाइल समेत कई चीजों की जानकारी देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक और वीडियो पोस्ट किया है जहां वो अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी नायरा यानी शिवांगी जोशी से बात करती दिख रही हैं. शिवांगी जोशी ने लता से बातचीत में बताया कि उन्हें क्या खाना पसंद है और क्या नहीं. 

Advertisement

क्या खाती हैं शिवांगी?
लता से बातचीत में शिवांगी ने बताया कि उन्हें घर का खाना बहुत पसंद है. शिवांगी को ज्यादा बाहर का खाना पसंद नहीं है. बहुत जरूरत ना हो तो वो बाहर खाने से बचती हैं. कभी अगर मन करता है कुछ अलग सा खाने का तो उनकी मम्मी उन्हें वो डिश हेल्दी तरीके से बनाकर दे देती हैं. शिवांगी ने बताया कि उनकी मम्मी बेहद अच्छी कुक हैं. वो अकसर ही देसी खाने के साथ हेल्दी एक्सपेरिमेंट कर शिवांगी को खिलाती हैं. शिवांगी के मील में ज्यादातर ब्राउन राइस, सैलेड, रायता और दो तरह की सब्जी जैसे छोले, पालक पनीर शामिल होते हैं. 

हेल्थ और न्यूट्रीशन से भरपूर है शिवांगी का खाना

साथ ही शिवांगी एक रोटी जरूर खाती हैं, उसे भी उनकी मां प्रोटीन का तड़का लगा के बनाती हैं. कभी बीटरूट तो कभी पालक मिलाकर रोटी बनाती हैं और शिवांगी को खाने को देती हैं. शिवांगी ने बताया कि वो खाने में नखरेबाजी भी काफी करती हैं तो उनकी मम्मी उन्हें अलग अलग तरह से भी थाली सजाकर देती हैं, ताकि शिवांगी को वो टेम्पटिंग लगे और वो उसे खा लें. शिवांगी ने कहा कि अगर उन्हें नूडल्स खाने का मन हो तो घर में ही किनोआ और ओट्स के नूडल्स बना दिया जाता है. 

Advertisement

गोल-गप्पे की दीवानी शिवांगी 

इसके बाद शिवांगी ने लता के कई सवालों का जवाब दिया. शिवांगी ने बताया कि जब उन्हें बहुत भूख लगती है तो समोसा, वड़ा पाव नहीं बल्की रोस्टेड आलमंड डेट्स की याद आती है. वो अकसर वही खाती हैं. शिवांगी ने बताया कि वो पार्टी पर्सन नहीं है इसलिए कभी अगर कहीं जाती तो वापस घर आकर ही खाती हैं. शिवांगी ने बताया कि वो गोलगप्पों की बेहद शौकीन हैं. उनका बस चले तो वो हर दिन गोलगप्पे खा सकती हैं. और जो उन्हें सबसे ज्यादा नापसंद है, वो चीज (Cheese) है. चीज की वजह से ही वो ऐसी कोई भी डिश नहीं खाती हैं जो चीज से बनी हो. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो ये  शिवांगी हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बिग प्रोजेक्ट साइन किया है, लेकिन उसकी डीटेल्स अभी जाहिर नहीं की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement