Advertisement

जनता ने BJP को जमकर वोट दिया, बस GST काट ली: राजू श्रीवास्तव

आजतक के खास कार्यक्रम एजेंडा आजतक में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी शिरकत की. इस दौरान राजू ने राजनीति पर जमकर चुटकी ली.

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनाव नतीजों का उल्लेख कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी किया. एजेंडा आजतक 2018 के मंच पर अपनी प्रस्तुति के दौरान राजू ने राजनीति पर जमकर चुटकी ली. विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर हलके फुलके अंदाज में उन्होंने जोक सुनाया, "राजस्थान में जनता ने बीजेपी को जमकर वोट दिया, बस GST काट ली."

राजू श्रीवास्तव ने कहा, "मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के लोग सही से आकलन नहीं कर पाए. जनता कहती रही बोर बोर, इन लोगों को लगा वन्स मोर. उसी जोश में काम करते रहे बहुत अच्छा."

Advertisement

मंदिर-मंदिर जा रहे राहुल गांधी राम मंदिर पर अपना रुख साफ करें: रविशंकर प्रसाद

राजू ने कहा, "ईवीएम की चिंता सबसे ज्यादा मैंने की है. बेजुबान प्राणी को जिसने जैसे चाहा कोसा. उसपे लांछन दिए. कभी किसी ने सोचा ईवीएम की अंतरात्मा क्या कहती है. EVM बिचारी क्या सोचती है इन पॉलिटिकल पार्टीज के बारे में. इस चुनाव के बाद ईवीएम से मेरी बात हुई. उसने कहा, भैया पांच छह साल से देख रहे हैं हमरे ऊपर लांछन लगाए जा रहे हैं."

"जेका जो मन में आ रहा है गाली दे रहा है. कोस रहा है. कोई कुछ कहा रहा है. कुलच्छिनी कह रहा है. कोई दोगली कह रहा है. कोई कह रहा है दूसरे से मिली भाई है. बच्चा हमार मजाक उड़ा रहे हैं. जेका जवाब नहीं मिल पा रहा है. अपनी हार का जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो हमरे ऊपर ठीकरा फोड़ रहे हैं बच्चा. हमारे ऊपर चुटकुला बना रहे हैं. कह रहे हैं परमाणु बम का जब बटन दबावा जाई वहू वोट बीजेपी को जाई. कहे लगे बच्चा गीजर का बटन न दबाव वाहू वोट बीजेपी को जाई. हम पांच साल से बर्दाश्त कर रहे हैं."

Advertisement

मराठों को आरक्षण मिल सकता है, तो मुसलमानों को क्यों नहीं: ओवैसी

"बच्चा लेकिन 11 दिसंबर को जो रिजल्ट आए इसके बाद कोई कांग्रेसी नेता हमको कुछ नहीं बोल रहा है. अब सब विपक्षी नेता रजाई में दुबके हैं. बच्चा अब हम आज से स्वच्छ हो गए हैं. गंगा साफ़ हो गई. अब बच्चा हम जा रहे हैं गंगा नहावै और प्रसाद चढ़ावे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement