
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर चर्चा की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए काम जारी है. हम आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रोज 55-60 लाख एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी की जाती है. उज्ज्वला अभियान के तहत भी लोगों को एलपीजी नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है. तीन महीने तक फ्री सिलेंडर दिया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की डिमांड घटी है और एलपीजी की डिमांड बढ़ी है.
eAgenda Aaj Tak Aatm Nirbhar Bharat की लाइव कवरेज यहां देखें
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूजी बढ़ाने के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमने जनता के उपर बोझ नहीं डाला. विशेष परिस्थिति के चलते दाम बढ़ाने पड़े हैं, क्योंकि आज कच्चे तेल का रेट कम है, लेकिन जैसे ही डिमांड बढ़ेगी, फिर से कच्चे तेलों के दाम बढ़ेंगे. हम उसके लिए भी तैयार हैं.
e-एजेंडा: विपक्ष को कैश की चिंता, हमारी सरकार सीधे अकाउंट में पैसा पहुंचाती हैः रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जब दिक्कत रहती है तो हर कोई अपने जेब को टाइट करता है और खर्चा फूंक-फूंक करके करता है. हमने कुछ पैसा बचाया तो आज अर्थनीति को गति देने में, लोगों को सेवा देने में, कोरोना के हेल्थकेअर सिस्टम और गरीबों को मदद करने में काम आएगी.
e-एजेंडा: धर्मेंद्र प्रधान बोले- क्रूड ऑयल से देश को हुआ 25 हजार करोड़ का फायदा
ई-एजेंडा में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध काम आएं. हमने पहले ही स्थिति को ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब, ओमान, कतर से बात की और एलपीजी की कमी को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. डिमांड को पूरा करने के लिए जरूरी इंतजाम किए गए.