Advertisement

e-एजेंडा: पलायन पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- मजदूरों को घर पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सामान्य आदमी की मनोवैज्ञानिक अवस्था पर हमें ध्यान देना पड़ेगा कि वो घर लौटना चाहते हैं. हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें ससम्मान घर लौटाकर ले जाएं.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो-PTI) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

  • ई-एजेंडा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
  • बोले- मजदूरों को ससम्मान घर पहुंचाना पड़ेगा

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम सब व्यथित हैं. सबकी राजनीतिक विचारधारा अलग है और राजनीति अलग है, लेकिन देश अभी एक विचित्र स्थिति में गति कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी अभी देश को एक आत्मविश्वास दिला पाएं, देश एकजुट है. इस समय यह प्रवासी मजदूर कहा जाएंगे?

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह प्रवासी अभी घर लौट रहे हैं, कभी अर्थनीति के कारण से आए थे. अभी एक भावनात्मक कारण से वह अपने घर लौट रहे हैं. काम बंद है. काफी प्रवासी ओडिशा से आते हैं. मैंने कई मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया कि हमारे लोगों को लौटाने की व्यवस्था कीजिए.

eAgenda Aaj Tak Aatm Nirbhar Bharat की लाइव कवरेज यहां देखें

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सभी प्रदेशों ने मुझसे कहा कि हम मजदूरों को रखना चाहते हैं, लेकिन सामान्य आदमी की मनोवैज्ञानिक अवस्था पर हमें ध्यान देना पड़ेगा कि वो घर लौटना चाहते हैं. घर लौटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेन उपलब्ध कराने का निर्णय सही है. हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें ससम्मान घर लौटाकर ले जाएं.

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर धर्मेंद्र प्रधान बोले- हमने जनता पर बोझ नहीं डाला

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लोग हुनर वाले हैं और स्थानीय स्तर पर भी रोजगार पा सकते हैं. जो-जो राज्य सरकारें ट्रेन नहीं ले रही हैं, उन्हें ट्रेन लेना चाहिए. इसका दुख हमें है. क्या हम मजदूरों की मन की भावना को सम्मान न दें. कुछ लोग लौटकर वापस प्रदेशों में नहीं आएंगे, लेकिन बाजार उनकी कमी को पूरा कर लेगा.

e-एजेंडा: धर्मेंद्र प्रधान बोले- क्रूड ऑयल से देश को हुआ 25 हजार करोड़ का फायदा

आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपनी खपत के हिसाब से अपने देश में ही उत्पादन करने की है, जिससे हम किसी दूसरे देश पर निर्भर न रहे. हम अपने उत्पादन की क्वालिटी इतनी अच्छी रखें कि ग्लोबल चेन का हिस्सा बन सके.

महंगाई बढ़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आज उथल-पुथल की स्थिति है. पेट्रोलियम के क्षेत्र में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई थी. भारत उसको सही काम पर लगा रही है और अर्थनीति के विकास में लगा रही है. गरीबों-किसानों को मदद किया जाएगा. हम पूरी कोशिश करेंगे कि सामान्य लोगों को दिक्कत न हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement