Advertisement

e-एजेंडा में बोले गजेंद्र सिंह शेखावत- केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रहे कई राज्य

ई एजेंडा आजतक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज ओरैया में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है. यह एक दर्दनाक हादसा है. इस हादसे से मैं व्यथित हूं. लेकिन अब यह समझना होगा कि लोगों को पैदल चलने को मजबूर क्यों होना पड़ा.

e agenda आजतक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल-पीटीआई) e agenda आजतक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

  • 'अब समझना होगा कि लोगों को पैदल क्यों चलना पड़ रहा'
  • ओरैया हादसे पर बोले शेखावत- दर्दनाक हादसा, मैं व्यथित
  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से तबाह हुई अर्थव्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान पर आयोजित ई एजेंडा आजतक में विशेष सत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यों पर आरोप लगाया कि कई राज्य प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. आखिर लोग पैदल क्यों चलने को मजबूर हैं.

Advertisement

ई एजेंडा आजतक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज ओरैया में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है. यह एक दर्दनाक हादसा है. इस हादसे से मैं व्यथित हूं. लेकिन अब यह समझना होगा कि लोगों को पैदल चलने को मजबूर क्यों होना पड़ा.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहले राज्य की सरकारों ने इस बात की अपेक्षा लोगों में जगाई लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर लोग शुरुआत में रुके रहे. राज्य सरकारों ने लोगों में अपेक्षा जगाई कि केंद्र और गृह मंत्रालय अगर अनुमति दे तो वो प्रवासियों को वापस लेकर आएंगे. बसों के जरिए उनको लेकर आएंगे, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि संख्या ज्यादा थी. फिर रेल शुरू करने के लिए निर्देश जारी किए. इसके लिए राज्य सरकार त्वरित कार्रवाई नहीं कर पा रही, इससे निराश होकर लोग घरों से बाहर निकले और वे पैदल चलने को मजबूर हो गए. केंद्र ने लोगों से अनुरोध किया कि वे रुके रहें.

Advertisement

48 घंटे में निकलेगा समाधानः शेखावत

प्रवासियों के लाने- ले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर सभी राज्य मिल-जुलकर काम करेंगे तो 48 घंटे में इस प्रक्रिया को कम किया जा सकता है. इसको शून्य के स्तर पर ले आ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रवासी लोगों के लिए रेल सेवा शुरू की. प्रवासी लोगों के लिए राज्यों को पर्याप्त पैसा भी दिया गया. लेकिन कुछ राज्यों ने प्रवासी मजूदरों के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए. राज्य सरकार केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रही.

ई-एजेंडा में प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य लाने को लेकर शुरू की गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बारे में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कुछ राज्य हैं जो इस संबंध में ठीक से काम नहीं कर रहे. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को लाने को लेकर कम ट्रेनों की इजाजत दी. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 500 ट्रेनों की इजाजत दी गई. इसी तरह बिहार ने शुरुआत धीमे अंदाज में की, लेकिन अब वहां 300 ट्रेनों से की इजाजत दी गई है. राजस्थान ने अब तक 16 ट्रेन लिए, महाराष्ट्र 4 तो पश्चिम बंगाल ने 6-7 ट्रेनों का ही इस्तेमाल किया.

राज्यों को पर्याप्त पैसा दिया गयाः शेखावत

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रवासी लोगों के लिए रेल सेवा शुरू की. प्रवासी लोगों के लिए राज्यों को पर्याप्त पैसा भी दिया गया. लेकिन कुछ राज्यों ने प्रवासी मजूदरों के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए. कई राज्य सरकारें केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रही.

प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य लाने को लेकर शुरू की गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बारे में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कुछ राज्य हैं जो इस संबंध में ठीक से काम नहीं कर रहे. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को लाने को लेकर कम ट्रेनों की इजाजत दी. जबकि उत्तर प्रदेश में 500 ट्रेनों की इजाजत दी गई जबकि बिहार ने शुरुआत धीमे अंदाज में की, लेकिन अब वहां 300 ट्रेनों की इजाजत दी गई है.

झूठ बोल रही है कांग्रेसः नरेंद्र सिंह तोमर

ई-एजेंडा आजतक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है. कांग्रेस किसानों पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है.

उन्होंने कहा कि अब तक किसानों से 275 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है. जबकि 60 टन से ज्यादा धान की खरीद भी की जा चुकी है.

Advertisement

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने किसानों ने पूरी फसल की खरीद की है. इस बार अच्छी फसल हुई है. पूरी फसल खरीदी जा चुकी है. अच्छी पैदावार से किसान बहुत खुश है, लेकिन लॉकडाउन से हुई असुविधा का सामना सबको करना पड़ा है. उसे भी हुई है. लेकिन किसान योद्धा बनकर कोरोना का डटकर सामना कर रहा है.

इसे भी पढ़ें--- पलायन पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- मजदूरों को घर पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी

सस्ते दामों का तेल हमने स्टोर कियाः धर्मेंद्र प्रधान

ई एजेंडा आजतक में कोरोना की वजह से देश को हुए फायदे के बारे में बताते हुए केंद्रीय पेट्रोल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी कुल मिलाकर 38 मिलियन टन सस्ते दामों के तेल हमने स्टोर रखा है. यह तेल स्टोरेज सेंटर और रिफाइनरी में है. जनवरी और अप्रैल के दामों को अगर हम कैलकुलेट करें तो 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा भारत की जनता को हुआ है.

पेट्रोल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जितना तेल (38 मिलियन टन) हमने स्टोर किया है, अगर हम आगे इस्तेमाल करेंगे तो हम देखेंगे कि वार्षिक आवश्यकता की एक चौथाई तेल को हमने स्टोर कर लिया है. इसका फायदा आने वाले समय में देश के लोगों को मिलेगा. भारत तेजी के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- eAgenda: स्मृति ईरानी बोलीं- हमने कड़े लॉकडाउन में खड़ी कर दी 8 हजार करोड़ की इंडस्ट्री

इसे भी पढ़ें --- e-एजेंडा: धर्मेंद्र प्रधान बोले- क्रूड ऑयल से देश को हुआ 25 हजार करोड़ का फायदा

लॉकडाउन में खड़ी की 8 हजार करोड़ की इंडस्ट्रीः स्मृति ईरानी

इसी तरह ई-एजेंडा आजतक के मंच पर आर्थिक पैकेज पर चर्चा करते हुए ​​केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज 130 करोड़ की जनता वाले देश में जब घोषित होता है तो देश के हर वर्ग में उम्मीदें जगती हैं.

इसे भी पढ़ें --- e-एजेंडा: आरोग्य सेतु लोगों की सुरक्षा के लिए, 30 दिन में खत्म हो जाती है रिकॉर्डिंग: रविशंकर

उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन की घोषणा जब हुई थी तब सरकार की प्राथमिकता थी कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए. इसके लिए एक लाख 70 हजार करोड़ का एक पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित किया गया. तीन महीने का राशन 80 करोड़ नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास भारत सरकार ने किया. सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के खाते में तीन महीने तक पैसा पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement