Advertisement

MindRocks18: शाहिद बोले- 'मजबूत होती फिल्मों की लड़ाई कट्टर होते लोगों से'

शनिवार को नई दिल्ली में माइंड रॉक्स के मंच से शाहिद ने कहा, मैं सोचता हूं कि हम एक ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां सभी चीजें एक्सिसेबल हैं.

पद्मावत में शाहिद कपूर पद्मावत में शाहिद कपूर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शाहिद कपूर ने मौजूदा समय और फिल्मों को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे समय में हैं जिसमें मजबूत होती फिल्मों की लड़ाई कट्टर होते लोगों से हैं.

शनिवार को नई  दिल्ली में माइंड रॉक्स कजे मंच से शाहिद ने कहा, "मैं सोचता हूं कि हम एक ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां सभी चीजें एक्सिसेबल हैं." शाहिद ने विवादों से खुद के जुड़े होने के सवाल पर कहा- "हम एक ऐसे समय में भी रह रहे हैं जहां इस तरह की भी दिक्कते हैं कि क्या कहना चाहिए और क्या नहीं."माइंड रॉक्स का ये सत्र अंजना ओम कश्यप मॉडरेट कर रही थीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "फिल्में और फिल्मकार मजबूत होकर सामने आ रहे हैं. और वो लोग जो इसका विरोध कर रहे हैं वो ज्यादा कट्टर हो रहे हैं. उड़ता पंजाब और पद्मावत मेरे करियर की दो महत्वपूर्ण फिल्में हैं. इसे दर्शकों ने भी बहुत प्यार दिया. ये लोगों का प्यार है जो मेरे लिए किन्हीं दूसरी चीजों से ज्यादा महत्वपूर्ण है."

शाहिद के लिए क्या हैं कामयाबी-नाकामयाबी के मायने?

शाहिद ने यह भी कहा- "सफलता और नाकामयाबी आते और जाते हैं. लोग ऊब जाएंगे अगर एक ही चीज आप बार-बार करते रहेंगे. पिछले पांच सालों में मैंने खुद को एक एक्टर के तौर पर दोबारा खोजने की कोशिश की है. मैं यथा संभव कोशिश कर रहा हूं. एक समय पूरा होने के बाद आप सही फिल्मों का चयन करना सीख जाते हैं. समय बीतने के साथ आप खुद को बेहतर पाते हैं."

Advertisement

कौन हैं शाहिद कपूर ?

शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. इम्तियाज अली के निर्देशन में जब वी मेट से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी. 15 साला के बॉलीवुड करियर में शाहिद ने कमीने, हैदर, उड़ता पंजाब और पद्मावत जैसी फिल्में की हैं. इनमें शाहिद की भूमिकाओं को खूब सराहा गया है. बत्ती गुल मीटर चालू उनकी आने वाली फिल्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement