कुछ दिन पहले कुछ प्रसिद्ध हस्तियों ने लोगों से बीजेपी को चुनाव में वोट ना देने का आग्रह किया था. अब सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) भी लोगों से मोदी को वोट ना देने की अपील कर रहा है. तस्वीर में बीएसई की इमारत पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर 'DON'T VOTE FOR MODI' (मोदी को वोट मत करो) लिखा हुआ नज़र आ रहा है. आमतौर पर इस स्क्रीन पर शेयर मार्केट में हो रहे उतार चढ़ाव दिखाए जाते हैं.
इस तस्वीर को 'Deen aur Duniya' नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया है जिसे अभी तक 14000 से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके है. इस फेसबुक पेज को करीबन पांच लाख लोग फॉलो करते है. व्हाट्सएप और ट्विटर पर भी लोग इसे शेयर कर रहे है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है. असली तस्वीर में स्क्रीन पर शेयर के दाम ही दिखाई दे रहे है.
फोटो को केवल एक रिवर्स सर्च करने पर ही इसकी सच्चाई सामने आ गई . इस तस्वीर पर बीएसई ने भी आपत्ति जताई है. बीएसई ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ये तस्वीर फेक है और इसे कुणाल कामरा नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है.
कुणाल कामरा एक स्टैंडअप कॉमेडियन है, जो मुंबई में रहते है. दरअसल कुणाल ने कुछ दिनों पहले हसीं मजाक के लिए वायरल तस्वीर सहित कुछ और फोटोशॉप्ड तस्वीरों को ट्वीट किया था. सभी फोटो में 'DON'T VOTE FOR MODI' वाले बैनर को मजाकिया ढंग से दिखाया गया है. लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ लोगों ने इस फोटो को जाने अनजाने में सच मानकर शेयर कर दिया है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि हसीं मजाक के लिए फोटोशॉप्ड कि गई तस्वीर को लोगों ने सच मान लिया हो. कुछ दिनों पहले उड़ीसा के पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा की भी कुछ मस्ती मजाक के लिए की गई फोटोशॉप्ड तस्वीरों को लोगों ने सच मान लिया था. इंडिया टुडे ने इस पर खबर भी की थी.