Advertisement

फैक्ट चेक: दरगाह पर जियारत करते ठाकरे की तस्वीरों की यह है हकीकत

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और आदित्य ठाकरे की दरगाह में जियारत करते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों को इस तरह से पेश किया जा रहा है जैसे ये ताजा तस्वीरें हों और ये शपथ ग्रहण के बाद दरगाह पहुंचे हों.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद दरगाह पहुंचे आदित्य व उद्धव ठाकरे
सच्चाई
वायरल हो रही तस्वीरें पुरानी हैं और अलग-अलग सालों में खींची गई हैं.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और आदित्य ठाकरे की दरगाह में जियारत करते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों को इस तरह से पेश किया जा रहा है जैसे यह ताजा तस्वीरें हों और ये लोग शपथ ग्रहण के बाद दरगाह पहुंचे हों. यह तस्वीरें कब ली गई हैं, वायरल पोस्ट में इसका जिक्र नहीं किया गया है और तमाम लोग इसे हाल की तस्वीरें मानकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें पुरानी हैं और अलग-अलग सालों में खींची गई थीं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर 'Aiyub Pathan' ने चार तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ख्वाजा के दरबार में पोहचे आदित्य ठाकरे. शिवसेना का मुख्य मंत्री बनने की मांगी थी मन्नत जो हुई पूरी। मेरा ख्वाजा चाहें उसे नवाजे'.

यह तस्वीरें फेसबुक के कई अलग-अलग पेज पर वायरल हो रही हैं.

वायरल तस्वीरों के साथ किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने एक-एक कर इन्हें रिवर्स सर्च किया, तो यह सच्चाई सामने आई-

पहली तस्वीर

इस फोटो में उद्धव ठाकरे हाथ में दरगाह की तस्वीर पकड़े कुछ लोगों के साथ खड़े तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर मार्च 2017 में ली गई थी, जब उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे. उस समय कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Advertisement

दूसरी तस्वीर

इस तस्वीर में आदित्य ठाकरे को कुछ लोग बड़ी सी माला पहनाते दिख रहे हैं. यह तस्वीर जून 2019 में ली गई थी. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से शिवसेना को 18 सीटों पर जीत मिलने के बाद आदित्य ठाकरे अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे. कई मीडिया संस्थानों  ने उनकी इस यात्रा को कवर किया था.

तीसरी तस्वीर

वायरल तस्वीर में उद्धव व आदित्य ठाकरे चादर हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर मार्च 2018 में ली गई थी जब उद्धव ठाकरे ने अमजेर स्थित दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाई थी. उस दौरान की कुछ और तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं.

चौथी तस्वीर

वायरल हो रही इस तस्वीर में आदित्य ठाकरे के साथ कुछ लोग सेल्फी ले रहे हैं. यह तस्वीर भी जून 2019 की है जब ठाकरे लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाने पहुंचे थे. यह तस्वीर कुछ दिनों पहले भी गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. उस समय 'आजतक ' ने इस तस्वीर का सच सामने रखा था.

पिछले कुछ दिनों से उद्धव ठाकरे से संबंधित फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में ठाकरे की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उन्हें सोनिया गांधी की तस्वीर के आगे माथा टेकते हुए दिखाया गया था. यह तस्वीर फोटोशॉप्ड थी. इस तस्वीर का सच भी 'आजतक ' ने सामने रखा था.

Advertisement

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रही तस्वीरें अलग-अलग समय पर खींची गई हैं और महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद से अब तक ठाकरे परिवार के अजमेर दरगाह जाने की कोई खबर मीडिया में नहीं आई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement