Advertisement

अरुणाचल प्रदेशः धर्मांतरण विरोधी कानून होगा रद्द, आरएसएस नाराज

संघ के प्रचारक अपनी दलील के समर्थन में जनगणना के आंकड़े पेश करते हैं. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, ईसाई राज्य का सबसे बड़ा धार्मिक समूह है. राज्य की 13 लाख की आबादी में ईसाइयों की तादाद 30.26 फीसदी है

 आस्थावान प्रेम भाई की पुण्यतिथि के आयोजन में मुख्यमंत्री पेमा खांडू आस्थावान प्रेम भाई की पुण्यतिथि के आयोजन में मुख्यमंत्री पेमा खांडू
कौशिक डेका
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

राज्य के सम्मानित ईसाई मिशनरी प्रेम भाई की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर 28 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ऐलान किया कि उनकी सरकार 1978 में धर्म परिवर्तन को रोकने के मकसद से बनाए गए अरुणाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता कानून को खत्म करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानून धर्म की आजादी पर बंदिश लगाता है और धर्मनिरपेक्ष भारत में इसकी कोई जगह नहीं है. मुख्यमंत्री ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘आज के संदर्भ में इस कानून का ईसाइयों, मूल निवासी मान्यताओं और किसी भी दूसरे धर्म के लिए कोई मतलब नहीं है. इससे किसी भी धार्मिक समूह को न तो कोई नुक्सान पहुंचता है और न ही कोई मदद मिलती है.’’

Advertisement

इस ऐलान की राज्य भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई. भाजपा के वैचारिक जनक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुख्यमंत्री से इस ऐलान पर अमल नहीं करने के लिए कहा. आरएसएस के एक वरिष्ठ प्रचारक ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘हो सकता है कि खांडू अगले चुनाव में ईसाई वोट हासिल करने की उम्मीद कर रहे हों, पर इस कानून को रद्द करना हिंदुओं की बजाए राज्य के मूल आदिवासियों के लिए कहीं ज्यादा बड़ा खतरा होगा.

यह कानून मुख्य रूप से राज्य के मूल निवासी मान्यताओं और धर्म मानने वाले लोगों के ईसाइयत में अंधाधुंध धर्मांतरण को रोकने के लिए लाया गया था.’’

संघ के प्रचारक अपनी दलील के समर्थन में जनगणना के आंकड़े पेश करते हैं. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, ईसाई राज्य का सबसे बड़ा धार्मिक समूह है. राज्य की 13 लाख की आबादी में ईसाइयों की तादाद 30.26 फीसदी है.

Advertisement

वहीं दस साल पहले (2001 की जनगणना में) वे महज 18.7 फीसदी थे और हिंदुओं (34.6 फीसदी) तथा ‘अन्य’—जिनमें ज्यादातर मूल निवासी डोनी-पोलो (30.7 फीसदी) हैं—से पीछे थे. 2011 की जनगणना तक हिंदू घटकर 29.04 फीसदी और ‘अन्य’ घटकर 26.2 फीसदी रह गए.

इसे और अच्छी तरह समझने के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि 1981 में राज्य के 51.6 फीसदी बाशिंदे डोनी-पोलो और अन्य स्थानीय धर्मों के अनुयायी थे.

हालांकि डोनी-पोलो की तादाद में गिरावट चौंकाने वाली है, पर कई जानकारों का कहना है कि महंगे रीति-रिवाजों की वजह से इसके मानने वालों ने यह धर्म छोड़ दिया. मगर आरएसएस के लोग इसे और आगे ले जाते हैं. उनके मुताबिक, ‘‘1951 में राज्य में एक भी ईसाई नहीं था.

खांडू जिन प्रेम भाई की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शरीक हुए, उन्होंने 25 साल राज्य में बिताए थे और इस कानून के तहत उन्हें कई बार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.’’ ओडिशा (1967) और मध्य प्रदेश (1968) के बाद अरुणाचल प्रदेश तीसरा राज्य था जिसने धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया और लागू किया था.

उसके बाद उत्तराखंड (2018), छत्तीसगढ़ (2000), गुजरात (2003), हिमाचल प्रदेश (2007) और राजस्थान (2008) ने भी धर्मांतरण विरोधी कानून बनाए और जबरन या प्रलोभन से धर्म बदलने पर कानूनी रोक लगा दी.

Advertisement

ईसाइयों ने खांडू के ऐलान का स्वागत किया है. अरुणाचल क्रिश्चियन फोरम के नेता टोको टेकी को लगता है कि खांडू को इस कानून और इसके प्रशासनिक दुरुपयोग की निरर्थकता का एहसास हो गया है. वे कहते हैं, ‘‘जब हिंदू मंदिर बनाते हैं तब उन्हें कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती. पर जब हम चर्च बनाना चाहते हैं, तो अफसर इस बेकार के कानून की बदौलत कई किस्म की रुकावटें पैदा करते हैं.’’

हालांकि मूलनिवासी धर्म और मान्यताओं के कुछ प्रमुख नुमांइदों ने मुख्यमंत्री के ऐलान की आलोचना की है. उनका कहना है कि पारंपरिक आस्था पद्धतियों और स्थानीय संस्कृतियों की हिफाजत करना जरूरी है.

डोनी-पोलो और रंगफ्रा सरीखे मूलनिवासी धर्म और मान्यताओं के संरक्षण की लड़ाई की अगुआई करने वाली इंडीजिनस फेथ ऐंड कल्चरल सोसाइटी ऑफ अरुणाचल प्रदेश तथा निशी इंडीजिनस फेथ्स ऐंड कल्चरल सोसाइटी ने भी आरएसएस की तरह खांडू के इस कदम को ‘वोट बैंक की राजनीति’ का नतीजा बताया.

भाजपा के अंदरूनी लोगों का कहना है कि खांडू ईसाइयों के दबदबे वाली नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को अपने पैर फैलाने में मदद करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. एनपीपी की स्थापना पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा ने की थी.

यह पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है और मणिपुर तथा मेघालय में भाजपा के साथ सत्ता में साझेदार है. एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे पेमा खांडू जुलाई, 2016 में 43 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

Advertisement

अगर भगवा पार्टी में उनके विरोधियों के दावे को मानें, तो अब वे संगमा के साथ हाथ मिलाने की तैयारी कर रहे हैं. इस बारे में पूछने पर 38 वर्षीय मुख्यमंत्री ने इसे ‘बिल्कुल बेबुनियाद अटकल’ बताते हुए हंसी में उड़ा दिया.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement