Advertisement

बिहारः बिजली गिरने से 56 लोगों की मौत, 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

बिहार के अलग-अलग जिलों में मंगलवार शाम बिजली गिरने से सरकारी आंकड़ों के अनुसार 46 लोगों की मौत हो गई. बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया. कई लोगों के इससे झुलसने की भी खबर है.

बिजली गिरने से बिहार में कोहराम बिजली गिरने से बिहार में कोहराम
सुजीत झा
  • पटना,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

पटना में मानसून की बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ लेकिन इसने कई लोगों की जान भी ले ली. मंगलवार शाम हुई झमाझम बारिश से आम लोगों को राहत तो मिली लेकिन कई घरों में मातम भी छा गया. बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने से सरकारी आंकड़ों के अनुसार 46 लोगों की मौत हो गई. बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया. कई लोगों के इससे झुलसने की भी खबर है.

Advertisement

मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने इस बारे में कहा कि मरने की वालों गिनती 55-56 हो चुकी है. इसके और बढ़ने की भी आशंका है. हमने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है.

मंगलवार शाम बारिश से बिहार में कोहराम
पटना जिले में मंगलवार शाम हई बारिश से कई घरों में कोहराम मच गया. पटना जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. आठ लोगों के झुलसने की भी सूचना है. बिजली गिरने से मरने वालों में डुमरी गांव के मोहन कुमार, बिंदौल गांव की लालती देवी और निर्मला देवी और नौबतपुर के रोनिया गांव के विश्वनाथ शर्मा शामिल हैं.

सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में बिजली गिरने से 10 लोगों की असामयिक मौत हो गई. समस्तीपुर में दो बच्चे और छपरा में तीन लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई. आरा में भी मंगलवार की शाम हुई बारिश के पहले आई आंधी और तूफान ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया. यहां बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

रोहतास में एक छात्रा सहित पांच लोगों की मौत और आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जबकि कैमूर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई. कैमूर जिले में भी आठ लोग बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए हैं. औरंगाबाद में चार, नालंदा में चार और बक्सर में तीन लोगों की मौत हो गई.

पूर्णिया में सबसे अधिक बारिश
मंगलवार की शाम सबसे अधिक बारिश पूर्णिया में रिकार्ड की गई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया में 83.7 मिमी. जबकि पटना में देर शाम तक 17.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई. गया में 32.6 मिमी. भागलपुर में 25.7 मिमी. बारिश हुई.

बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक ए.के. सेन के अनुसार मानसून के सक्रिय होने के कारण उत्तर बिहार के जिलों में लगातार भारी बारिश होगी. दक्षिण बिहार के जिलों में 24 घंटे बाद लगातार बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, सारण, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण सहित पूरे उत्तर बिहार को अलर्ट किया है. विभाग ने इसकी सूचना आपदा विभाग के साथ-साथ सभी जिलाधिकारियों को भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement