Advertisement

बजट से पहले आज नीतीश करेंगे नोटबंदी पर समीक्षा बैठक

नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक करेंगे. नीतीश कि यह बैठक आम बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले हो रही है जिसमें जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी त्यागी शामिल होंगे.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक करेंगे. नीतीश कि यह बैठक आम बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले हो रही है जिसमें जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी त्यागी शामिल होंगे.

8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान होने के बाद नीतीश कुमार ने सबसे पहले इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था और अब सोमवार को होने वाली बैठक में इस बात की समीक्षा करेंगे कि 75 दिन बीत जाने के बाद इस फैसले से अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ा है और खासकर आम लोगों के जन जीवन पर इसका किस तरीके का असर हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि नोटबंदी का समर्थन करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि 50 दिन का समय जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांगा था के बाद वह इस मुद्दे पर समीक्षा करेंगे. नीतीश ने नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी से इस बात की भी मांग की थी कि केवल नोटबंदी से काला धन या भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगा बल्कि इसके लिए आगे बढ़कर बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की शुरुआत करनी चाहिए.

नीतीश की यह अहम बैठक 50 दिनों के बाद नहीं हो पाई थी क्योंकि वह प्रकाश पर्व और शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने के कार्यक्रम में व्यस्त रहे. नीतीश इस बैठक के दौरान आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं के साथ भी नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे जो कि इस फैसले के विरोध में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement