Advertisement

गैस कटर से काटी... लूटे 34 लाख 71 हजार रुपए, फिर लगा दी ATM मशीन में आग

मुजफ्फरपुर में एटीएम को गैस कटर से काट चोरों ने 34 लाख 71 हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद मशीन में आग लगा दी. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मुजफ्फरपुर में SBI ATM से लूट. मुजफ्फरपुर में SBI ATM से लूट.
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 34 लाख 71 हजार रुपए लूट लिए गए. बदमाशों ने लूट के बाद एटीएम मशीन में आग भी लगा दी और मौके से भाग निकले.

पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. 

Advertisement

दरअसल, मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति का है. अहियापुर थाना के दरभंगा रोड पर बाजार समिति के पास एसबीआई का एटीएम है. 4 नवंबर की सुबह बदमाशों ने एटीएम पर धावा बोला. पहले तो बदमाशों ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त किया, जिससे उनके चेहरे रिकॉर्ड नहीं हो सकें.

रुपए लूटे और एटीएम में लगा दी आग

इसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा और 34 लाख 71 हजार रुपए लूटे. बदमाशों का मन इतने से नहीं भरा. पैसे लूटने के बाद उन लोगों ने एमटीएम मशीन में आग लगा और मौके से भाग निकले. 

घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाया गया था. एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के अधिवक्ता श्याम सुंदर कुमार ने इस घटना के संबंध में थाने में लिखित शिकायत दी है.

Advertisement

दो बदमाश एमटीएम रूम में थे, बाकी बाहर: पुलिस

थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि बाजार समिति के सामने एक एटीएम है. यहां शनिवार देर रात बदमाशों ने गैस कटर मशीन से एटीएम काटकर 34 लाख 71 हजार 500 रुपए लूटे हैं. पुलिस ने मौके से गैस कटर, मशीन का पाइप सहित दूसरा सामान बरामद किया है. 

एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाली गई है, इसमें दो लोग दाखिल होते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग एटीएम के बाहर नजर आ रहे हैं. बदमाशों की पहचान की जा रही है. उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement