Advertisement

26 जनवरी के मद्देनजर पुलिस ने पटना के बेउर जेल में की छापेमारी

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को पुख्ता बनाने के इरादे से पटना पुलिस ने मंगलवार सुबह तड़के 3:00 बजे बेउर जेल में छापेमारी की.

जेल में छापेमारी जेल में छापेमारी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को पुख्ता बनाने के इरादे से पटना पुलिस ने मंगलवार सुबह तड़के 3:00 बजे बेउर जेल में छापेमारी की.

इस छापे का नेतृत्व पटना के एसएसपी मनु महाराज कर रहे थे और साथ में पूर्वी पटना की पुलिस अधीक्षक सयाली धूरत भी साथ थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 घंटे चले छापेमारी के दौरान पुलिस को 6 मोबाइल फोन मिले जिसे जप्त कर लिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बेउर जेल में बंद खूंखार अपराधियों के वार्ड में भी गहन छापेमारी हुई. खूंखार नक्सली अजय कानू, दानापुर का अपराधी रीतलाल यादव, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक और मोकामा का आतंक कहे जाने वाले अनंत सिंह और 2013 में पटना के गांधी मैदान बम धमाके के आरोपी आतंकवादियों के सेल में भी छापेमारी की गई.

इन कुख्यात अपराधियों के वार्ड में छापेमारी की कमान खुद पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज और पूर्वी पटना की पुलिस अधीक्षक सयाली धूरत ने संभाल रखी थी.

गौरतलब के कुख्यात नक्सली अजय कानू के वोट से पुलिस को एक लाल रंग की डायरी भी मिली है इसमें लोगों से मांगी गई लेवी का जिक्र है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement