Advertisement

लालू के कबाब मंत्री के घर आयकर विभाग की छापेमारी, दस्तावेज खंगाले गए

90 के दशक में लालू प्रसाद के किचन कैबिनेट में शामिल और कबाब मंत्री के नाम से परिचित अनवर अहमद के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा. छापेमारी के दौरान अनवर अहमद के घर वालों से लैपटॉप, कंप्यूटर तथा उनसे संबंधित दस्तावेज जैसे कि बैंक अकाउंट को बारी-बारी से जांच के लिए मांगा.

लालू यादव (कबाब मंत्री) लालू यादव (कबाब मंत्री)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेता और पूर्व आरजेडी पार्षद अनवर अहमद के यहां आज आयकर विभाग ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने पटना के सब्जी बाग इलाके में अनवर अहमद के घर पर छापेमारी की. आयकर विभाग के आला अधिकारियों ने किसी तरह की जानकारी देने से इंकार किया कि आखिर इस छापेमारी में उन्होंने क्या-क्या बरामद किया.

Advertisement

आयकर विभाग की ने अनवर अहमद के कई पटना में स्थित शिक्षण संस्थानों पर भी छापेमारी की. अनवर अहमद पटना के फुलवारीशरीफ इलाकें में स्थित मदर इंटरनेशनल स्कूल भी चलाते हैं. वहां भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापामारी के दौरान अनवर अहमद के घर पर रखी आलमारियों के दस्तावेजों को खंगाला गया.
आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान अनवर अहमद के घर वालों से लैपटॉप, कंप्यूटर तथा उनसे संबंधित दस्तावेज जैसे कि बैंक अकाउंट को बारी-बारी से जांच के लिए मांगा. सूत्रों के मुताबिक सुबह के वक्त शुरू हुई यह छापेमारी देर शाम तक चलती रही.

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी नोट बंदी के बाद अनवर अहमद के टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के लिए किया गया था. 2015 में अनवर अहमद उस समय काफी चर्चा में आए थे जब मोतिहारी के एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने हाथ से लालू यादव को जूते पहनाए थे. यह तस्वीरें उस वक्त खासी सुर्खियों में थीं.

Advertisement

गौरतलब है कि लालू जब 90 के दशक में मुख्यमंत्री हुआ करते थे. तब उस दौरान अनवर अहमद लालू के किचन कैबिनेट का हिस्सा हुआ करते थे. राजनीतिक हलकों में उन्हें कबाब मंत्री के नाम से जाना जाता था.
ऐसा इसलिए कि लालू को मांसाहारी भोजन का काफी शौक हुआ करता था और अनवर अहमद लालू के इस खाने के शौक से बेहद अच्छी तरीके से वाकिफ थे. वे ही हर मौके पर उनके लिए स्वादिष्ट मांसाहारी भोजन की व्यवस्था किया करते थे.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement